Breaking Newsदिल्लीदेश

मैं तो केवल ठग केजरीवाल महाठग

सुकेश चंद्र शेखर ने खोला अरविंद केजरीवाल का काला चिट्ठा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली. मनी लांड्रिंग मामले में तिहाड जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल (CM Aravind Kejriwal)का काला चिट्ठा खोल दिया है. सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के नेता ने 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. उसके बाद सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मैं तो केवल ठग हूं लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महाठग है.

सुकेश का केजरीवाल पर पलटवार

कुछ दिन पहले सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के गवर्नर वी. के सक्सेना को पत्र लिखा था. उस पत्र में आप नेता सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मुझे जेल में सुरक्षित रहने के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की. साथ ही सुकेश ने यह भी कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने इस पर पलटवार करते हुए सुकेश को ‘ठग’ कहा था. लेकिन अब सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल को ‘महाठग’ कहा है.

सुकेश का एक और पत्र सामने आया है. सुकेश ने पत्र में केजरीवाल से पूछा है कि मैं देश का सबसे बड़ा ‘ठग’ हूं. फिर आपने मुझसे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए और मुझे राज्यसभा की सीट देने की पेशकश क्यों की?  आप तो ‘महाठग’ निकले. सुकेश ने चिट्ठा खोलते हुए कहा कि 20 से 30 लोगों को उम्मीदवारी देने के लिए 500 करोड़ रुपए  पार्टी फंड में देने के लिए मजबूर किया गया था. अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि सुकेश ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं

इस बीच सुकेश ने आप नेता सत्येन्द्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ मैं सत्येंद्र जैन को वर्ष 2015 से हु जानता हूं. उन्होंने मुझे दक्षिण भारत में एक बड़े पद और राज्यसभा की उम्मीदवारी का वादा किया था. इसके लिए हमने 50 करोड़ रुपए डोनेशन भी दिए थे. दो से तीन महीने में 10 करोड़ 

सुकेश ने पत्र में कहा है कि तत्कालीन जेल मंत्री सत्येंद्र जैन मुझसे कई बार मिले. 2019 में भी सत्येंद्र जैन मुझसे मिले थे. उनके सचिव सुशील ने मुझे जेल में सुरक्षित रखने के लिए प्रति माह 2 करोड़ रुपए की मांग की थी. उसके बाद मुझ पर दबाव डाल कर दो-तीन महीने में 10 करोड़ रुपए वसूल कर लिए. यह सारा पैसा जैन के करीबी दोस्त चतुर्वेदी को कोलकाता में दिया गया था.

Related Articles

Back to top button