Breaking Newsमुंबई

मुंबई एयरपोर्ट रनवे पर यात्रियों का खाना खाते वायरल वीडियो पर कार्रवाई, इंडिगो, एयरपोर्ट अथॉरिटी पर लगा जुर्माना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई एयरपोर्ट रनवे ( Mumbai Airport) पर मंगलवार को खाना खाते यात्रियों का वीडियो वायरल होने के बाद अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो पर 1.2 करोड़ और एयरपोर्ट अथॉरिटी पर 90 लाख जुर्माना ठोंक दिया है. मंत्रालय ने इसे यात्रियों की सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए मामले की जांच शुरू की है.
एक दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट के रनवे के पास खड़े इंडिगो के विमान के बाहर यात्रियों के खाना खाते वीडियो वायरल हुआ था. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसे गंभीर दोष मानते हुए इंडिगो पर 1 करोड़ 20 लाख का जुर्माना लगाया है. साथ ही मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी पर भी 90 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है.
इंडिगो पर आरोप लगाया गया कि कोहरे की वजह से फ्लाइट में देरी की गई उपर से यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें रनवे पर बैठाकर भोजन परोसा गया. मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन और इंडिगो ने बयान जारी कर इस वाकये पत माफी मांगी है. में इंडिगो ने माफी मांगते हुए कहा था कि यात्रियों के साथ किसी तरह का कोई गलत व्यवहार नहीं किया गया. यात्री फ्लाइट से दूर न जाने पर अड़े थे. जिसके बाद उन्हें इस तरह से भोजन दिया गया.  एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि यात्रियों और एयरपोर्ट की सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखा गया था.

Related Articles

Back to top button