बीएमसी 1 जून से करेगी शिव योग केंद्र की शुरुआत
30 लोगों के समूह को मिलेगा योग का प्रशिक्षण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai Election 2022: मुंबई महानगरपालिका की सत्ता पर पिछले 30 वर्षों से काबिज रही शिवसेना (Shivsena) शिव योग केंद्र (Bmc Shiv Yoga Center) शुरु करने जा रही है. बीएमसी का यह नया उपक्रम 1 जून से शुरू होगा. बीएमसी ने पिछले बजट में शिवयोगा केंद्र के लिए 25 करोड़ रुपए बजट निर्धारित किया था.
बीएमसी प्रशासन ने अब मुंबईकरों के स्वास्थ्य के लिए शिव योग केंद्र शुरू करने का फैसला किया है. 1 जून से शिव योग केंद्र के माध्यम से मुंबईकरों को योग की शिक्षा दी जाएगी. योग शिविर में भाग लेने के लिए कम से कम 30 लोगों के समूह की आवश्यकता होती है. समूह में 30 लोग होने पर बीएमसी मुफ्त में योगा शिक्षक उपलब्ध कराएगी. प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा. इस बीच एक योग प्रशिक्षक को दो घंटे के लिए 1,000 रुपये का भुगतान करेगी.
मुंबई में कई ऐसी सोसायटी हैं जिनके पास योग के लिए पर्याप्त जगह है.जिस भी सोसायटी के पास 30 लोगों का समूह और जगह होगी बीएमसी वहां योग शिक्षक भेजेगी.
बीएमसी इस योजना के लिए विशेषज्ञ निकाय के माध्यम से प्रशिक्षकों का चयन कर रही है. इस पहल के लिए संगठन के चयन को अंतिम रूप देते समय आयुष मंत्रालय से भी सलाह ली जाएगी. वास्तव में परियोजना को लागू करने वाले संगठन की पात्रता का निर्धारण करते समय मान्यता की भी जांच की जाएगी.
मुंबई में कुल 200 ‘शिव योग’ केंद्र शुरू किए जाएंगे. पहले चरण में 100 केंद्र शुरू किए जाएंगे. इस वित्तीय वर्ष के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सीधे निर्देश देने और ‘शिव योग’ केंद्रों की निगरानी के लिए प्रशिक्षकों का एक पैनल बनाया जाएगा.