Breaking Newsमुंबई

कमला मिल कंपाउंड के टाइम्स टावर में लगी आग हुई भीषण , फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Fire breaks out at Times Tower:  मुंबई. सेनापति बापट मार्ग लोअर परेल कमला मिल कंपाउंड के टाइम्स टावर में लगी आग भीषण हो गई है. आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने के कारण आग बढ़ती गई. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. (The fire in the Times Tower of Kamla Mill Compound has become severe)

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग शुक्रवार 6.29 मिनट पर लगने की सूचना मिली थी. इमारत में लगे फायर उपकरणों से आग बुझाने की कोशिश नाकाम होने पर 6.47 बजे फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. लेकिन फायर ब्रिगेड 7.15 बजे पहुंची तब तक आग फैल चुकी थी. आग की भीषणता को देखते हुए दो लेवल की आग घोषित किया गया है. टाइम्स टावर 7 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग है.

मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा मुंबई पुलिस, एंबुलेंस, मनपा जी दक्षिण विभाग के वार्ड स्टाफ को भी तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि इमारत को खाली करा लिया गया है. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. कमला मिल कंपाउंड में इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Related Articles

Back to top button