मीठीबाई महाविद्यालय में छात्रों ने मनाया हिंदी दिवस समारोह
छात्रों ने किया 'दिनकर' के खंडकाव्य 'रश्मिरथी' का नाट्य मंचन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.मुंबई के प्रतिष्ठित मीठीबाई महाविद्यालय में हिंदी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. (Students celebrated Hindi Day celebration in Mithibai Mahavidyalaya) मीठीबाई महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में यह समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर हिंदी स्वरचित काव्य पाठ और नाट्य का मंचन भी किया.
मीठीबाई महाविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रा. राकेश पानसे ने बताया कि हिंदी दिवस समारोह में कई छात्रों ने स्वरचित काव्य प्रस्तुत किया,साथ ही छात्रों ने कवि दिनकर कृत खंडकाव्य रश्मिरथी के तृतीय सर्ग का नाट्य मंचन किया. महाविद्यालय की वेदिका वाजपेयी , साक्षी राऊत ,मैत्री परमार ,धन्विता जोशी , दानिश पनम्बुर ,नित्या सुरेश ,अरिबा खान ,शिल्पा अग्रवाल ,मितिशा तांबे ,फेअरी पटेल ,नीरज कनौजिया, मोनिका एवं अभिजीत आदि ने समारोह में अपनी प्रस्तुति दी.
प्रा. पानसे ने बताया कि हिंदी साहित्य की भारतीय समाज एवं संस्कृति से प्रतिबद्धता एवं हिंदी की विकास यात्रा को केंद्र में रखते हुए इस समारोह का आयोजन किया गया था। हिंदी दिवस समारोह में मीठीबाई महाविद्यालय की प्राचार्या डा. कृत्तिका देसाई बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन प्रा राकेश पानसे ने किया.