Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

पानी के लिए जूझते रहे लोग, पानी बंद होने से बढ़ी परेशानी

नई पाइप लाइन डालने के लिए 30- 31 जनवरी को 12 वार्डों में बंद रही आपूर्ति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बीएमसी ( Mumbai Water Crisis) जल विभाग की तरफ से भांडुप परिसर से संबंधित पानी के पाइपों की मरम्मत और बदलने का काम शुरू होने के बाद से सोमवार सुबह से ही मुंबईकरों, फेरीवालों, खाद्य विक्रेताओं, विशेषकर महिलाओं को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. (People kept fighting for water, problems increased due to water Stop)

जिन लोगों को पानी की आपूर्ति की जानकारी नहीं थी उन्हें आस-पास की इमारतों, सोसायटियों में पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ा. पानी आपूर्ति बंद होने से  लोगों ने बोतलबंद पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझाई.

People Suffering For Water in Mumbai
People Suffering For Water in Mumbai

30 जनवरी को, मुंबई मनपा जल अभियंता विभाग ने भांडुप परिसर में लाइन बदलने और रिसाव की मरम्मत के प्रमुख कार्य के किए 30 जनवरी को सुबह 10 बजे से 31 जनवरी को सुबह 10 बजे तक मुंबई के 12 वार्डों में 24 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति बंद कर दी है. दो दिन को ‘जी/नॉर्थ’ और ‘जी/साउथ’ के 2 डिवीजनों में माहिम (पश्चिम), दादर (पश्चिम), प्रभा देवी और माटुंगा (पश्चिम) के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति में 25 प्रतिशत की कमी की गई है.

30 जनवरी को धारावी इलाके के जिस इलाके में शाम 4 से 9 बजे के बीच जलापूर्ति होती है, वहां पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई. जल अभियांत्रिकी विभाग ने इसकी जानकारी मुंबईकरों को पहले ही दे दी थी और उनसे पानी का भंडारण कर उसका सही इस्तेमाल करने की अपील की थी. लेकिन कुछ लोगों को पानी की आपूर्ति के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं थी. विशेष रूप से झुग्गी क्षेत्र के कुछ निवासियों को यह नहीं पता था कि सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक 24 घंटे पानी बंद रहेगा, इसलिए उन्हें अनिच्छा से पास की इमारतों में पानी की टंकी से बाल्टी में पानी लेकर अपनी और परिवार की प्यास बुझाई.

पानी के संकट में भी कारों की धुलाई

आधी मुंबई में आज 24 घंटे के लिए जलापूर्ति बंद कर दी गई. कुछ लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा.  लेकिन  घाटकोपर में अंधेरी-घाटकोपर लिंक रोड पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की धुलाई जोर-शोर से चल रही है. एक ओर जहां पानी की कमी के कारण नागरिकों को पानी का संयम से उपयोग करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर कारों की धुलाई कर पानी की बर्बादी की जा रही थी.

Buying water from Shop
Buying water front Shop

 युद्धस्तर पर चल रहा कार्य 

भांडुप परिसर से संबंधित पाइप लाइन की मरम्मत और बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.  इस कार्य को करने के लिए 100 – 125 अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं.  मुख्य जल अभियंता पुरुषोत्तम मालवदे ने बताया कि यह कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा और जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button