मुलुंड पश्चिम स्थित हाईराइज इमारत में लगी आग, एक बुजुर्ग महिला की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुलुंड पश्चिम एलबीएस रोड भांडुप सोनापुर सिग्नल के पास ओपल अपार्टमेंट नामक हाईराइज बिल्डिंग में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मुंबई फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश में लगा है.(Fire breaks out in a high rise building in Mulund West, an elderly woman dies)
बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार आज दोपहर 12.24 बजे 16 मंजिला इमारत के 9वें मंजिला पर आग लग गई. आग लगने के बाद जान बचाने के लिए लोग बिल्डिंग से नीचे की तरफ भागने लगे. दोपहर में आग लगने से बिल्डिंग में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे थे.
सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने पहले इमारत में फंसे 40- 50 लोगों को बाहर निकाला उसके बाद आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस बीच एक बुजुर्ग महिला एस एम आनंदी (68) को निकाल कर एम टी अग्रवाल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.