मुंबई के तीन वार्डों में 23- 24 अप्रैल को नहीं आएगा पानी
भीषण गर्मी में पानी आपूर्ति नहीं होने से उठानी होगी परेशानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई पश्चिम उपनगर के तीन वार्डों में 23-24 अप्रैल को पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इस कारण से भीषण गर्मी में तीन वार्डों के नागरिकों को पानी के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. (There will be no water in three wards of Mumbai on 23-24 April)
बीएमसी जल विभाग के अनुसार पी दक्षिण वार्ड स्थित पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे वीरवानी इंडस्ट्रियल एस्टेट गोरेगांव पूर्व में 600 मिमी व्यास की पाइप लाइन की जगह 900 मिमी व्यास की पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाएगा. यह कार्य 23 अप्रैल से शुरू होकर 24 अप्रैल तक चलेगा. इस कारण कई इलाकों में जलापूर्ति को 100 फीसदी बंद रखा जाएगा.
23 अप्रैल को यहां बंद रहेगा पानी
– बीएमसी अधिकारी ने बताया कि पी दक्षिण वार्ड – ईंटभट्टी, कोयना कॉलोनी, स्कॉटर्स कॉलोनी, कामा इंडस्ट्रियल एस्टेट, रोहिदास नगर और शर्मा एस्टेट
– पी पूर्व वार्ड के दत्त मंदिर मार्ग, दफ्तरी मार्ग, खोत कुआं मार्ग, खोत डोंगरी, मकरानी पाड़ा और हाजी बापू मार्ग, तानाजी नगर, कुरार गांव, रहेजा कॉम्प्लेक्स, साईबाबा मंदिर, वसंत वैली, कोयना कॉलोनी और आर दक्षिण वार्ड के बाणडोंगरी, कांदिवली (पूर्व) में जलापूर्ति नहीं की जाएगी.
24 अप्रैल को यहां नहीं होगी आपूर्ति
पी दक्षिण वार्ड पांडुरंगवाड़ी, गोकुलधाम, जयप्रकाश नगर, नाइकवाड़ी, गोगटेवाड़ी, कन्यापाड़ा, कोयना कॉलोनी, आई. बी.पटेल मार्ग, यशोधाम, संतोष नगर, विश्वेश्वर मार्ग, प्रवासी इंडस्ट्रियल एस्टेट, राजीव गांधी नगर, आरे मार्ग, श्रेयस कॉलोनी आदि
–पी पूर्व वार्ड के पिंपरी पाड़ा, पाल नगर, संजय नगर, एमएचबी कॉलोनी, इस्लामिया बाजार, जानू कंपाउंड, शांताराम तालाब, ओमकार लेआउट, पिंपरी पाड़ा,चित्रावणी, स्वप्नपूर्ति, घरकुल, गोकुलधाम, यशोधाम, सुचिताधाम, दिंडोशी डिपो, ए के वैद्य मार्ग, रानी सती मार्ग पर जलापूर्ति नहीं होगी. मनपा ने इस दौरान नागरिकों से पानी जमा रखने और सहयोग करने की अपील की है.




