Breaking Newsमुंबई

मुंबई के तीन वार्डों में 23- 24 अप्रैल को नहीं आएगा पानी

भीषण गर्मी में पानी आपूर्ति नहीं होने से उठानी होगी परेशानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई पश्चिम उपनगर के तीन वार्डों में 23-24 अप्रैल को पानी की सप्लाई  बंद रहेगी. इस कारण से भीषण गर्मी में तीन वार्डों के नागरिकों को पानी के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. (There will be no water in three wards of Mumbai on 23-24 April)

बीएमसी जल विभाग के अनुसार पी दक्षिण वार्ड स्थित पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे वीरवानी इंडस्ट्रियल एस्टेट गोरेगांव पूर्व में 600 मिमी व्यास की पाइप लाइन की जगह 900 मिमी व्यास की पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाएगा. यह कार्य 23 अप्रैल से शुरू होकर 24 अप्रैल तक चलेगा. इस कारण कई इलाकों में जलापूर्ति को 100 फीसदी बंद रखा जाएगा.

23 अप्रैल को यहां बंद रहेगा पानी 

– बीएमसी अधिकारी ने बताया कि पी दक्षिण वार्ड – ईंटभट्टीकोयना कॉलोनीस्कॉटर्स कॉलोनीकामा इंडस्ट्रियल एस्टेटरोहिदास नगर और शर्मा एस्टेट
– पी पूर्व वार्ड  के दत्त मंदिर मार्गदफ्तरी मार्गखोत कुआं मार्गखोत डोंगरीमकरानी पाड़ा और हाजी बापू मार्गतानाजी नगरकुरार गांवरहेजा कॉम्प्लेक्ससाईबाबा मंदिरवसंत वैली, कोयना कॉलोनी और आर दक्षिण वार्ड के बाणडोंगरी, कांदिवली (पूर्व) में जलापूर्ति नहीं की जाएगी.
24 अप्रैल को यहां नहीं होगी आपूर्ति 


 पी दक्षिण वार्ड पांडुरंगवाड़ी, गोकुलधामजयप्रकाश नगरनाइकवाड़ीगोगटेवाड़ीकन्यापाड़ाकोयना कॉलोनीआई. बी.पटेल मार्गयशोधामसंतोष नगरविश्वेश्वर मार्गप्रवासी इंडस्ट्रियल एस्टेटराजीव गांधी नगरआरे मार्गश्रेयस कॉलोनी आदि
पी पूर्व वार्ड  के पिंपरी पाड़ापाल नगरसंजय नगरएमएचबी कॉलोनीइस्लामिया बाजारजानू कंपाउंडशांताराम तालाब, कार लेआउटपिंपरी पाड़ा,चित्रावणीस्वप्नपूर्तिघरकुलगोकुलधामयशोधामसुचिताधाम, दिंडोशी डिपोए के वैद्य मार्गरानी सती मार्ग पर जलापूर्ति नहीं होगी. मनपा ने इस दौरान नागरिकों से पानी जमा रखने और सहयोग करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button