Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
सांसदों के दबाव में झुकी शिवसेना, मुर्मू को समर्थन की घोषणा
राउत बोले एनडीए उम्मीदवार को समर्थन मतलब भाजपा को समर्थन नहीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया(Shiv Sena bowed under pressure from MPs, announced support to Dropdi Murmu) है. सांसद संजय राउत ने आज सुबह मीडिया को इसकी जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इस संबंध में भूमिका निभाएंगे.
जहां भाजपा और शिवसेना के बीच संबंध तनावपूर्ण थे, वहीं शिवसेना सांसदों ने ठाकरे पर मुर्मू का समर्थन करने का दबाव बनाया था. मुर्मू आदिवासी महिला हैं. मुर्मू और यशवंत सिन्हा की तुलना में सांसदों ने मुर्मू को अपना समर्थन साफ तौर पर जताया है.
राउत ने कहा कि मुर्मू को समर्थन देने के फैसले का मतलब भाजपा का समर्थन करना नहीं है. विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा दूसरे उम्मीदवार हैं. उनके लिए भी हमारी सद्भावना है. क्योंकि देश को एकता की जरूरत है. अगर यह सच भी है तो ऐसे चुनावों को लेकर लोगों की क्या भावनाएं हैं? राउत ने कहा कि इसे देखने के बाद ही यह फैसला लेना है.
राष्ट्रपति चुनाव में विभिन्न देशों में विभिन्न प्रकार के मतदान होते हैं. मुर्मू पहली आदिवासी महिला हैं. बैठक में इस पर चर्चा की गई. महाराष्ट्र में एक बड़ा आदिवासी समुदाय है. आदिवासी इलाकों में शिवसेना के कई कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. हम सभी सांसदों के विचारों को समझते हैं. उसके बाद उद्धव ठाकरे तय करें कि इसके बारे में क्या करना है.
उन्होंने कहा कि शिवसेना इससे पहले प्रतिभा ताई पाटिल का समर्थन किया था न कि एनडीए उम्मीदवार का. क्योंकि प्रतिभा ताई पाटिल महाराष्ट्र की पहली मराठी महिला हैं. हमने प्रणब बाबू मुखर्जी का भी समर्थन किया है. एनडीए में रहते हुए भी हमने उनका समर्थन किया था. इसलिए शिवसेना में इस तरह के फैसले लेने की परंपरा रही है.
2012 के राष्ट्रपति चुनाव में, शिवसेना ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खिलाफ जाकर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार को वोट दिया. इस चुनाव में प्रणब मुखर्जी यूपीए से और पीए संगमा रालोआ से चुनाव लड़ रहे थे. इस चुनाव में प्रणब मुखर्जी ने जीत हासिल की थी. प्रणब मुखर्जी ने समर्थन के लिए धन्यवाद देने के लिए ‘मातोश्री’ पर शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे से मुलाकात की थी.