Breaking Newsगुजरात

पेड़ उखड़े, घर की छप्परें उड़ी, तहस नहस करने पर लगा बिपरजॉय

तस्वीरों से जानें कैसा है तबाही का मंजर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Cyclone Biparjoy live Update जखाऊ: साइक्लोन बिपरजॉय के तट से टकराने के बाद जो तबाही मची है इसको शब्दों में नहीं समेटा जा सकता. पेड़ उखड़ गए, घरों की छप्परें उड़ गई बिपरजॉय अपनी जद में आने वाले हर चीज को तहस नहस करने पर उतारू है. जो रास्ते में फंस गया उसकी जान संकट में आ गई. हर जगह तबाही का मंजर दिख रहा है. (Trees were uprooted, the roofs of the house were blown away, Biparjoy started destroying everything) 

आज रात 9.30 बजे के करीब चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कच्छ में लैंडफॉल ( Cyclone Biparjoy Landfall in Jakhau) शुरू हुआ. इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. इस वक्त सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा. इसके बाद तूफान कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा. हालांकि, उससे पहले कच्छ, जामनगर और द्वारका में तेज हवाओं के चलते इलेक्ट्रिक पोल्स और पेड़ों के गिरने की तस्वीरें सामने आ रही है. इन इलाकों की बिजली भी काट दी गई है.

जखाऊ पोर्ट पर 100 फुट ऊंची उठी समुद्री लहरें

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब अलर्ट पर हैं. गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं. वहीं, नौसेना के 4 जहाज अभी स्टैंडबाय में रखे गए हैं. तट के पास रहने वाले सवा लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का असर है. ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान तक रहेगा. इसका शुक्रवार शाम तक दिखाई देगा.

तूफान के बच्चे के साथ फंसे कपल

भुज के डीएम अमित अरोड़ा ने कहा कि अब तक लगभग 150-200 बिजली के खंभे गिरे हैं, 6 बिजली उपकेंद्र बंद हैं. 15 वाटरवर्क्स सेंटर पर समस्याएं हैं लेकिन वे जनरेटर सेट द्वारा समर्थित हैं. स्थिति नियंत्रण में हैं, लगभग 180-200 पेड़ गिरे हैं, सभी को हटा दिया गया है. हम स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं, हमारी कोशिश है कि कम से कम नुकसान हो.

घरों के छप्पर उखाड़ता बिपरजॉय

20 मिनट बाद बिपरजॉय का सेंटर लैंड होगा 

आईएमडी ने कहा कि साइक्लोन का डिस्टेंस जखाऊ पोर्ट से 20 किमी दूर है. लगभग 11 बजे तक तूफान का सेंटर लैंड करेगा. लैंडफॉल आधी रात तक चलेगा. अगले 5-6 घंटे में तूफान की गति कम होगी. 16 और 17 जून को राजस्थान में भारी बारिश होगी.

ओखा पोर्ट पर भीषण आग

ओखा पोर्ट पर आग
महातूफान के बीच ओखा पोर्ट पर लगी भीषण आग का दृश्य

बिपरजॉय के कारण ओखा पोर्ट पर भीषण आग लग गई है. जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को लगाया गया है. तेज हवाओं के कारण आग फैलती जा रही है. इसलिए आग बुझाने के लिए युद्धस्तर पर कोशिश की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button