शिवसेना के दोनों गुटों को मिला नया नाम व चुनाव चिन्ह
जानिए, दोनों गुट जो चाहते थे वह क्यों नहीं मिल सका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. चुनाव आयोग ने आज शिवसेना के दोनों गुटों (Both the factions of Shiv Sena got a new name and symbol) को वैकल्पिक चुनाव चिन्ह और नाम एलाट कर दिया. आयोग ने दोनों गुटों को तीन चुनाव चिन्ह और तीन नाम मांगे थे. उनमें से कोई एक एलाट किया जाना था.
उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव चिन्ह के लिए त्रिशूल, उगता सूरज, और मशाल में से कोई एक चिन्ह देने की मांग की थी. लेकिन उनकी पहली पसंद त्रिशूल था जो भगवान शिव का प्रतीक चिन्ह है. नाम में शिवसेना बाला साहेब ठाकरे, शिवसेना प्रबोधनकार बाला साहेब ठाकरे, शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की मांग की थी.
शिवसेना उद्धव गुट को मिला यह नाम
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट को पार्टी का नया नाम ‘शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे’ नाम मिला है. लेकिन चुनाव चिन्ह के तौर पर ‘मशाल’ मिला है.
शिंदे गुट ने भी त्रिशूल, गदा, और उगता सूरज की चुनाव के सामने रखा था, त्रिशूल और गदा देने से चुनाव आयोग ने इनकार कर दिया है. ऐसा इसलिए कि यह दोनों धार्मिक प्रतीक वाले चिन्ह के तौर पर जाने जाते हैं. उगता सूरज तामिलनाडु की एक राजनीतिक पार्टी का चिन्ह होने की वजह से शिंदे गुट को कोई चिन्ह नहीं मिला है. चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को दुबारा तीन नया नाम देने का निर्देश दिया है कहा है. हालांकि शिंदे गुट को ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ नाम उपयोग करने की अनुमति दी है.