क्राइममुंबई

अंटाप हिल : गड्ढे में गिर कर दो बच्चों की मौत

घर पर पसरा मातम

आइएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंटापहिल स्थित सीजीएस कालोनी के सेक्टर7 के पास एक गड्ढे में गिरकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद इन बच्चों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.
  अंटापहिल पुलिस के अनुसार सेक्टर7 के पास उद्यान की मरम्मत का काम चल रहा था.वहां पर गड्ढे खोदे गए थे. सोमवार शाम 6 बजे खेलते हुए गड्ढे में गिर गए. जब लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो बच्चों को बाहर निकाल कर सायन अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल में भर्ती करने से पहले डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
बच्चों के नाम यशकुमार चंद्रवंशी (11) व शिवम जयसवाल (9) है. अंटापहिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बच्चों की मौत के कारणों की जांच कर रही है. दर्दनाक हादसे के बाद बच्चों के घर पर मातम पसरा हुआ है. माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है.

Related Articles

Back to top button