कैप्टन तमिल सेल्वन को मिली दोहरी ताकत, जीत का मार्जिन बढ़ाने पर दे रहे जोर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सायन कोलीवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार कैप्टन तमिल सेल्वन इस बार अपनी जीत की मार्जिन बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. पार्टी ने सेल्वन पर भरोसा करके तीसरी बार उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने सायन कोलीवाड़ा में उनके सामने कमजोर उम्मीदवार उतार कर सेल्वन की राह पहले ही आसान कर दी है. सायन कोलीवाड़ा का किला फतह कर वे तीसरी बार विधानसभा में पहुंच सकते हैं. शिवसेना शिंदे गुट के पूर्व नगरसेवकों की तरफ से कैप्टन को सहयोग मिल रहा है, मनपा में पूर्व विरोधी पक्ष नेता रहे रवि राजा के भाजपा में शामिल होने के बाद कैप्टन को दोहरी ताकत मिल गई है. (BJP candidate from Sion Koliwada Captain Tamil Selvan gets double strength, is focusing on increasing the margin of victory)
दक्षिण मध्य मुंबई में लोकसभा चुनाव के दौरान भी सायन कोलीवाड़ा में शिवसेना उबाठा उम्मीदवार राहुल शेवाले को 7,194 वोटों की बढ़त मिली थी. इससे पता चलता है कि कैप्टन तमिल सेल्वन सायन कोलीवाड़ा का विकास करने में पीछे नहीं रहे. लोकसभा में महायुति को मिली बढ़त के आधार पर विधानसभा में जीत पक्की मानी जा रही है. उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है.

शिंदे गुट में पूर्व नगरसेवक तृष्णा विश्वासराव, मंगेश सातमकर, पुष्पा कोली का समर्थन कैप्टन को पहले ही मिल रहा था, रवि राजा (Ravi Raja) के जुड़ जाने से जीत का अंतर कितना होगा अब इस पर चर्चा होने लगी है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी सायन कोलीवाड़ा आकर तमिल सेल्वन का प्रचार किया. उनकी माता स्व. चंद्रकांता गोयल यहां से दो बार विधायक चुनी गई थीं. पीयूष गोयल ने नागरिकों से तमिल सेल्वन को भारी मतों से जिताने की अपील की. इस अवसर पर श्री अभिनंदन स्वामी श्वेताम्बर जैन मंदिर में जैन स्वामी का आशिर्वाद प्राप्त किया. जैन सोसायटी में प्रचार के दौरान महिलाओं ने कैप्टन तमिल सेल्वन का आरती उतार कर स्वागत किया.