Breaking Newsमुंबई

घर पर दीवार गिरने से एक युवती की मौत, कुर्ला के सुभाष नगर की घटना 

कालबादेवी में 11वीं मंजिल से गिरी कार लिफ्ट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Kurla Wall Collapses मुंबई. कुर्ला (पश्चिम) के शिव मंदिर क्षेत्र में हैप होम बंगले के पीछे की तरफ की सुरक्षा दीवार गिरने से वैष्णवी राजपति (18) की मौत हो गई. इससे इलाके में मातम पसर गया है. घटना सोमवार शाम 7.30 बजे की है. (Girl died due to wall collapse at home, incident in Subhash Nagar of Kurla)
    प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुर्ला (प.) के सुभाष नगर, शिव मंदिर के पास सुमेरा बिल्डिंग के एक चाल के चार घरों पर ‘हैप्पी होम’ बंगले की दीवार गिर गई. यह दीवार 7-8 फीट ऊंची थी.  सोमवार शाम 7.30 बजे यह घटना घटी.   इस हादसे के बाद प्रजापति परिवार के मकान सहित चार मकान अचानक ढह गए.  जब यह हादसा हुआ वैष्णवी प्रजापति (18) घर पर अपना मोबाइल फोन देखने में व्यस्त थी. उसकी छोटी बहन किसी काम से बाहर गई हुई थी. दीवार का एक बड़ा हिस्सा उसके सिर पर गिरने से वैष्णवी गंभीर रूप से घायल हो गई.  पड़ोसियों ने तुरंत मलबे से  वैष्णवी को निकाल कर इलाज के लिए कुर्ला भाभा अस्पताल ले गए. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चार घरों से 20 लोगों को किया शिफ्ट 
  सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा चार घरों पर गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस और मनपा अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत प्रदान की. सुरक्षा कारणों से चारों घरों के 20 लोगों को पास के मनपा स्कूल में शिफ्ट कर दिया है. कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये हैं.
 11 वें फ्लोर से कार लिफ्ट गिरी
एक अन्य घटना में आदर्श नगर कालबादेवी में सोमवार रात 9 बजे 11वें फ्लोर से कार लिफ्ट नीचे गिर गई. 21 मंजिला आदित्य पार्क टावर में यह दुर्घटना हुई है. बीएमसी अधिकारी ने बताया जब यह दुर्घटना हुई कार लिफ्ट खाली थी. इस घटना में किसी के घायल होने का समाचार नहीं है.

Related Articles

Back to top button