पालघर बीच पर कार लेकर घुसा शख्स,1 की मौत कई घायल
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Palghar Cinchni Beach Accident: पालघर जिले के चिंचणी बीच पर एक सिरफिरा कार लेकर घुस गया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. यह घटना शाम 4 बजे की है. 26 जनवरी की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग चिंचणी बीच पर घूमने गए थे. और तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदते हुए आगे जाकर रुक गई. इस दुर्घटना के बाद बीच पर चीख पुकार मच गई.
गणतंत्र दिवस होने के कारण बुधवार को चिंचणी में समुंद्र के किनारे बीच पर दूर-दूर से सैर – सपाटा के लिए आए थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक भी अपने एक दोस्त के साथ बीच पर घुमने के लिए आया था. जब वह बीच पर पहुंचा तो सामने से आ रही एक स्कूटी को वह बचाने की कोशिश करने लगा. कार ओटोमैटिक मोड़ में होने कारण कार तेज रफ्तार से स्टॉल पर बैठे लोगों को रौंदते हुए स्टॉल में जा घुसी.
इस घटना में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार को घेर लिया. मौके पर वानगांव पुलिस ने किसी तरह भीड़ से कार चालक को बचाकर पुलिस स्टेशन ले गई. सभी लोग बोईसर के है. दुर्घटना में मरने वाली महिला है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वनगांव पुलिस का कहना है कि कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.




