
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश और राज्य में कोरोना के मामले में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. वहां महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन भी तेजी से बढ़ रहा है. अकेले मुंबई में 10 हजार के आंकड़ों को पार कर दिया जो तीनों लहर में एक दिन में मिले मरीजों का सेकेंड हाईएस्ट है. राज्य में चर्चा कर लॉकडाउन लगाने पर विचार किये जाने की जानकारी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी.
राज्य में कोरोना के कारण मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पनवेल, मीर-भाईंदर और पुणे में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. अब कॉलेजों को भी बंद करने की मांग की जा रही है. क्योंकि छात्रों का अभी वैक्सीनेशन शुरु ही हुआ है. इस बैठक में कॉलेजों को भी बंद करने पर विचार किया जाएगा.




