Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

जून में कोरोना की चौथी लहर

टास्क फोर्स ने दिया मास्क अनिवार्य करने का सुझाव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पिछले कुछ दिनों से मुंबई सहित देश भर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरु हो गए हैं. कोरोना की चौथी लहर आने की चेतावनी दी गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए टास्क फोर्स ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने का प्रस्ताव दिया है.

देश के कुछ राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी विषय को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र टास्क फोर्स सदस्यों की बैठक हुई. इस बैठक में मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपा गया है.

प्रस्ताव में कहा गया है कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए मास्क पहनने पर सख्ती करने, कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने, मरीजों की खोज करने और जिनोम सिक्वेंसिंग पर जोर की बात कही गई है.  कोरोना केस बढ़ रहे खतरे को ध्यान में रख कर कम से कम भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए. खासकर सिनेमा हाल, नाट्यगृह, मॉल्स में मास्क पहनना जरूरी किया जाना चाहिए. फिलहाल कोरोना संक्रमित व्यक्ति रैपिड टेस्ट करके खुद ही होम क्वारंटाइन हो रहे हैं. लोग आरटीपीसीआर टेस्ट करने से बच रहे हैं. प्रस्ताव में जांच का दायरा बढ़ाने पर जोर देने का सुझाव दिया गया है.

मंगलवार को मुंबई में कोरोना के नये मरीजों की संख्या 102 रही. विगत 2 महीने के बाद यह सबसे ज्यादा था. अप्रैल महीने की शुरुआत में दैनिक कोरोना मरीजों की संख्या 25 से 30 के बीच ही आ रही थी लेकिन बीते कुछ दिनों से मामले बढ़ कर 100 से उपर चले गए हैं. टास्क फोर्स सदस्यों का मानना है कि इसे अभी नहीं रोका गया तो जून तक स्थिति विस्फोटक हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button