Breaking Newsक्राइममुंबई

कापड़िया नगर में मोटरसाइकिल सवार ने की मनपा ठेकेदार पर फायरिंग

ठेकेदार बाल बाल बचा, जांच में जुटी पुलिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  कुर्ला के कापड़िया नगर में सोमवार रात 8.30 बजे  दो बाइक सवारों ने ठेकेदार पर गोली चला कर फरार हो गए.(Firing on BMC contractor in Kapadia Nagar)  इस गोलीबारी की घटना के बाद दहशत मच गई. मुंबई पुलिस ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि बीएमसी के एक ठेकेदार की कार पर गोलीबारी की गई है.  एक अधिकारी ने कहा कि गोली कार के चालक की तरफ के दरवाजे पर लगी. कार में सवार ठेकेदार को कोई चोट नहीं आई. यह घटना कपाड़िया नगर गेट पर हुई है.

पुलिस ने कहा कि दो अज्ञात लोगों ने उपनगरीय कुर्ला में सोमवार रात मुंबई महानगरपालिका के एक ठेकेदार की कार पर गोलीबारी की. एक अधिकारी ने बताया कि गोली कार के चालक की तरफ वाले दरवाजे पर लगी= कार में सवार ठेकेदार बाल-बाल बच गया.

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ठेकेदार और कार को कुर्ला पुलिस  (Kurla police station) थाने ले जाया गया. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस घटना के पीछे के लोगों का पता लगाने के लिए चश्मदीद गवाहों की भी तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की जा रही है.

Related Articles

Back to top button