Breaking Newsमुंबई
मलाड के चिंचोली बंदर में घर का स्लैब गिरने से महिला की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मालाड के चिचोली बंदर में बुधवार दोपहर 12.40 बजे एक मकान का स्लैब गिरने से महिला की मौत हो गई. इस हादसे की खबर पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने महिला को मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. (Woman dies after house slab collapses in Chincholi Bunder Malad)
बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार यह हादसा बुधवार दोपहर में हुआ. महिला पूजा मंडलकर ( 46) अपने एक मंजिला घर में थी तभी उपर से स्लैब का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर गया. महिला के मलबे में दबने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.
फायर ब्रिगेड ने स्लैब के नीचे दबी गंभीर रूप से घायल पूजा मंडलकर (46) को मलबे से निकाल कर पास के क्रिटीकेयर अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.




