मुंबई में 26/11 पार्ट 2, धमकी मामले में बिजनौर का मोहम्मद आसिफ गिरफ्तार
संदेश में लिखा गया था 6 लोगों के नाम और नंबर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज कर (Mumbai police Arrested Mohammad Asif in Mumbai 26/11 part 2 intimidation case from bijnor) मुंबई में 26/11 पार्ट 2 करने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार शाम को एक बिजनौर निवास व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति उन छह लोगों में शामिल है जिनका जिक्र धमकी भरे मैसेज में किया गया था. मैसेज के बाद ही पुलिस प्रशासन और तमाम जांच एजेंसियां सतर्क हो गईं और मामले की जांच में जुटी हुई है.
मुंबई में 26/11 पार्ट 2 की धमकी जिस फोन नंबर से आया था वह पाकिस्तान के लाहौर का नंबर है. मुंबई पुलिस ने उस नंबर पर फोन किया तो संबंधित व्यक्ति ने बताया कि वह एक साधारण पैड वाला फोन का उपयोग करता है. उसके फोन में वाट्सएप नहीं है. वह एक सरकारी माली है. उसने कहा कि कुछ दिन पहले उसका फोन चोरी हो गया था. उसे धमकी वगैरह देने की कोई जानकारी नही है. उसने कहा कि वह स्वयं लाहौर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराएगा.
पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी देने वाले मैसेज में बताया गया था कि हमारी मदद करने के लिए छह लोग भारत में सक्रिय हैं और ये लोग ही इस काम को अंजाम देंगे. मैसेज में सभी छह लोगों की फोटो,नाम और नंबर भी थे. मुंबई पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया उसका नाम भी उन 6 लोगों में शामिल था.
सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिया गया व्यक्ति मोहम्मद आसिफ 26 साल का है. वह उत्तर प्रदेश के मिथनपुर बिजनौर का रहने वाला है. मोहम्मद आसिफ पहले बिजनौर में अपने पिता के साथ ट्रक पर क्लीनर के तौर पर काम करता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार पिता की मौत के बाद आसिफ के घर की माली हालत खराब हो गई और उस पर कर्ज भी बहुत बढ़ गया था. इसके बाद वह मुंबई चला आया और पिछले कुछ महीने से वह अपने बहनोई के सैलून में बाल काटने का काम कर रहा है.
आसिफ ने किया धमकी देने से इनकार
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में मोहम्मद आसिफ ने बताया कि यह उसके साथ दूसरी बार हुआ है. इससे पहले उसे एक बार एक ग्रुप में एड कर लिया गया था और फिर एक वकील को हत्या की धमकी दी गई थी. उसने बताया कि इस मामले में भी पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. फिलहाल क्राइम ब्रांच उसे लेकर मुंबई आई है और उसके दिए गए बयान की सच्चाई खंगाल रही है.