Breaking Newsनासिकमहाराष्ट्र

गुड्डू मुस्लिम नासिक से गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी

उमेश पाल हत्याकांड का है आरोपी, अतीक अहमद का खास सिपहसालार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

नासिक. उमेश पाल (Umesha pal) हत्याकांड में नामित अपराधी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को यूपी एसटीएफ (Up STF) ने महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra police)  की मदद से नासिक में गिरफ्तार कर लिया है. यूपी एसटीएफ के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. (Guddu Muslim arrested from Nashik, big success of UP STF)

उमेश हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में पहले ही मार गिराया है. उसमें अतीक अहमद का बेटा असद और गुलाम एक साथ मारे गए थे. बीती रात 10.30 बजे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अब उमेश पाल की हत्या में शामिल गुड्डू मुस्लिम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम की पहचान करने के बाद से ही एसटीएफ उसके पीछे लगी हुई थी लेकिन हर बार वह चकमा देकर निकल जाता था. आज सुबह उसे नासिक से गिरफ्तार किया गया.

गुड्डू मुस्लिम को भी एनकाउंटर का ड़र

विकास दूबे की जिस तरह से गाड़ी पलटी थी उसी तरह गुड्डू मुस्लिम को भी एनकाउंटर का ड़र सता रहा है. हालांकि अतीक अहमद और अशरफ अहमद का जिस तरह कैमरे के सामने की गई हत्या से योगी सरकार बैकफुट पर है उससे नहीं लगता कि गुड्डू मुस्लिम का एनकाउंटर करने का ढ़ाढस पुलिस दिखा सकेगा.

 

Related Articles

Back to top button