Breaking Newsमुंबई

19 साल बाद अमेरिकी मॉडल का हत्यारा गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने यूरोप से की गिरफ्तारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

American model’s Murder case: मुंबई. आरोपी कितना ही चालाक क्यों न हो कानून के लंबे हाथ एक न एक दिन उसकी गिरहबांन तक पहुंच ही जाते हैं. 19 साल पहले अमेरिकी मॉडल की हत्या कर (Accused vipul Patel arrested after 19 years)  फरार हुए आरोपी को मुंबई पुलिस ने यूरोप से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विपुल पटेल है. पटेल को 21 मई को प्राग, यूरोप से मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की एक विशेष टीम ने गिरफ्तार किया था. टीम  विपुल पटेल को पकड़ने के बाद शनिवार को भारत लौटी है.आरोपी को ठाणे की अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 10 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

क्या था मामला

33 वर्षीय अमेरिकी मॉडल लियोन स्वेड्स्की का 8 फरवरी, 2003 को मुंबई हवाई अड्डे पर अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आरोपियों ने शव को काशीमीरा पुलिस स्टेशन की सीमा में सड़क पर फेंक दिया था. उस समय अमेरिकी सरकार ने लियोन की हत्या को गंभीरता से लिया था. अमेरिका ने भी जांच के लिए अपनी एक टीम भेजी थी. काशीमीरा पुलिस ने मामले में लियोन के प्रेमी एनआरआई प्रग्नेश देसाई और विपुल पटेल को गिरफ्तार किया था. एक साल के भीतर  फैसला भी आ गया. जिसमें दोनों आरोपियों को बरी कर दिया गया था.

 

अमेरिकी सरकार द्वारा इसे गंभीरता से लिए जाने के बाद पुलिस ने इस फैसले को मुंबई हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान दोनों आरोपी अनुपस्थित रहे. इसलिए मामले में कोई प्रगति नहीं हुई. आयुक्त सदानंद दाते ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच में को तेज किया. इसलिए मामले के मुख्य आरोपी प्रग्नेश देसाई को बड़ौदा से कोर्ट में पेश किया गया. देसाई से पता चला कि विपुल पटेल इंग्लैंड में है. काशीमीरा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे ने बताया कि आयुक्त दाते ने मामले में इंटरपोल की मदद मांगी. लंबे अंतराल के बाद विपुल पटेल को यूरोप में चेक गणराज्य के प्राग में हवाई अड्डे पर इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार किया गया.

मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट की विशेष टीम में अमित काले, पुलिस उपायुक्त, जोन वन, संजय हजारे, पुलिस निरीक्षक, प्रमोद बडाख, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, अपराध शाखा 3, योगेश काले सहायक पुलिस निरीक्षक आदि शामिल थे.

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या

अनिवासी भारतीय प्रग्नेश देसाई को अमेरिकी मॉडल लियोन स्वेड्स्की से प्यार हो गया था. लेकिन उनके बीच विवाद हो गया. लियोन ने अमेरिकी माफिया को प्रग्नेश की पत्नी को मारने का आदेश दिया था. प्रग्नेश को जब इसकी जानकारी समझ में आई तो उसने पहले ही लियोनी की हत्या करने और बीमा राशि में एक मिलियन डॉलर हड़पने की साजिश रची. इसके लिए उन्होंने विपुल पटेल, अल्ताफ पटेल और फारूक अंसारी को 30 लाख रुपए की सुपारी दी. 8 फरवरी, 2003 को लियोन को भारत बुलाया गया और उनकी हत्या कर दी गई. प्रग्नेश और विपुल को 2004 में इस मामले में बरी कर दिया गया था. कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई, तब तक विपुल पटेल इंग्लैंड भाग चुका था. 

Related Articles

Back to top button