जलाशयों में 74 प्रतिशत पानी फिर भी नहीं रद्द होगी कटौती
अगस्त में कम बारिश का अनुमान के कारण मनपा का निर्णय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Water Cut मुंबई. मुंबई को जलापूर्ति करने वाले सात जलाशयों में 30 जुलाई तक 74 प्रतिशत पानी जमा होने के बावजूद मुंबई में जारी 10 प्रतिशत पानी कटौती फिलहाल जारी रहेगी. बीएमसी जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आईएमडी ने अगस्त महीने में बहुत कम बरसात होने का अनुमान व्यक्त किया है. अगस्त में बरसात नहीं हुई तो आगे मुश्किल होगी. इसलिए अभी मुंबई में जारी पानी कटौती वापस नहीं ली जाएगी. (74 percent water in reservoirs Water Cut will not be cancel even then)
अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह मनपा के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. इस बैठक में तय हुआ था कि 10 अगस्त तक जलाशयों में जमा पानी की समीक्षा की जाएगी. उस समय पानी का आकलन करने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा. यानी पानी कटौती रद्द होने के लिए मुंबईकरों को अभी 10 दिन और इंतजार करना पड़ेगा.
मुंबई को जलापूर्ति करने वाले सात जलाशयों में आज के दिन 1070842 मिलियन लीटर पानी जमा हो गया है. एक साल जलापूर्ति के लिए 1447363 मिलियन लीटर पानी की जरूरत होती है. अभी जलाशयों में 4 लाख मिलियन लीटर पानी जमा होने की आवश्यकता है. मुंबई में सितंबर आखिरी तक बरसात होती है. अच्छी बरसात होने पर मुंबई को रोज लगने वाला 4000 मिलियन लीटर बरसात के पानी से पूरा हो जाता है. सितंबर में जलाशयों के भरे रहने पर जलापूर्ति की कोई चिंता नहीं रहती हैं. इसलिए मनपा पानी कटौती रद्द करने से पहले फूंक फूंक कर कदम उठा रही है.
मुंबई के चाय जलाशय तुलसी, विहार, तानसा और मोड़क सागर ओवरफ्लो हो चुके हैं. लेकिन इन जलाशयों की क्षमता कम है. बड़े जलाशयों में भातसा में 66.38 प्रतिशत, अपर वैतरणा में 49.79 प्रतिशत और मध्य वैतरणा में 89.51प्रतिशत ही पानी जमा हुआ है. यह तालाब भरते हैं तो टेंशन खत्म हो सकता है.