लखनऊ. आजमगढ़ के माहुल में (Azamgarh jahrili Sharab ) माहुल ( Mahul) में जहरीली शराब (Jahrili Sharab) पीकर मरने वालों की संख्या 10 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोगों अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से कई लोगों की आंख की रोशनी चली गई है जबकि कुछ की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है. जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. अब तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार रात जिस ठेके से शराब पीकर लोग मर रहे हैं वह पवई विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली रमाकांत यादव के भतीजे रंजेश यादव का है. यह शराब का ठेका माहुल थाने के बगल में ही है. प्रशासन रविवार यहां शराब पीने वाले सभी लोगों की तलाश कर रहा है जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा सके. चौथे चरण के चुनाव से पहले इतने बड़े हादसे का असर चुनाव पर भी पड़ सकता है.
देशी शराब पीकर मरने वालों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. माहुल, फूलपुर से लेकर आजमगढ़ तक लोगों की चीखें सुनाई दे रही हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है. पिछले महीने आजमगढ़ के मित्तूपुर में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई थी.
आबकारी विभाग के तीन निलंबित
इस घटना के बाद आबकारी विभाग के एक इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सेल्समैन सहित दो लोगों को हिरासत में रख कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना में जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें से चार माहुल नगर पंचायत हैं. फेकू सोनकर (32), झब्बू (45) रामकरन सोनकर (50) अच्छेलाल (40) हैं. विक्रम विंद (46) छठां मृत व्यक्ति फूलपुर कोतवाली स्थित दखिनगांव के रामप्रीत यादव (60) है.