Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
आरोपों का उत्तर देने के बजाय चुनावी तैयारी में लगो
मुख्यमंत्री ने दिया शिवसैनिकों को निर्देश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को बीएमसी चुनावों की तैयारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि उन पर होने वाले व्यक्तिगत टिप्पणी और आरोपों का जवाब देने में समय व्यर्थ करने के बजाय सरकार और मनपा में पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाएं. इस वर्ष मुंबई महानगरपालिका सहित 15 महानगरपालकाओं के चुनाव होने वाले हैं. मुंबई, ठाणे,नवी मुंबई,उल्हासनगर,वसई विरार का भी समावेश है. यह चुनाव शिवसेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. खासकर बीएमसी में दुबारा सत्ता पाना उसके लिए नाक की लड़ाई है, क्योंकि 2017 के चुनाव में भाजपा ने शिवसेना को सीधी टक्कर दी थी. इस बार भी भाजपा पूरी ताकत से बीएमसी चुनाव में उतरने वाली है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की. जिसमें ठाकरे परिवार पर लगाए जाने वाले आरोपों का मुद्दा भी उठाया गया.
वोटरों तक पहुंचाएं काम
मुख्यमंत्री ने शिवसैनिकों से आरोप प्रत्यारोप के चक्कर में न उलझने की सलाह देते हुए चुनावी तैयारियों में लगने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पर होने वाले आरोपों का जवाब देने समय नष्ट न करें. शिवसेना ने बीएमसी और राज्य सरकार के काम को मतदाताओं तक पहुंचाएं.