Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

शिवसेना की बागियों को धमकी, शाम 5 बजे तक वापस नहीं आए तो कार्रवाई

विधायकों का आने से इनकार, सत्ता परिवर्तन अटल

 आईएनएस न्यूज नेटवर्क
MahavikasAghadi Crisis मुंबई. शिवसेना ने बागी विधायकों को शाम पांच बजे तक (Threats to the rebels of Shiv Sena, action if they do not return by 5 pm) गुवाहाटी से वापस आने का अल्टीमेटम दिया है. पार्टी का कहना है कि शाम पांच बजे तक वापस नहीं आए तो पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस धमकी के बाद भी बागी विधायकों मुंबई आने से इनकार कर दिया है. इससे स्पष्ट हो गया है कि अब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन अटल है. उद्ध्व ठाकरे और आदित्य ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा शिवसेना का कोई मंत्री बैठक में शामिल नहीं हुआ. इससे शिवसेना में बड़ा भूचाल माना जा रहा है.
 सरकार बरखास्त नहीं होगी 
  कैबिनेट बैठक के बाद कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांफिडेंट हैं कि उनके विधायक वापस आ जाएंगे. आज शाम उद्धव ठाकरे के आवास पर विधायकोंं की बैठक बुलाई गई है. उसमें विधायकों को शामिल होने का अल्टीमेटम दिया गया है. कमलनाथ ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के दल साथ हैं. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सरकार भंग करने का कोई इरादा नहीं है.
 बागियों का दावा हमारे साथ 80 फीसदी विधायक 
इस बीच शिवसेना के अल्टीमेटम पर गुवाहाटी के रेडिशन ब्लू में ठहरे उसके विधायकों ने कहा कि उन्होंने शिवसेना नहीं छोड़ी है. फिर पार्टी किस आधार पर उनके साथ कार्रवाई करेगी. विधायक अब भी अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं. उनकी मांग है कि शिवसेना हिंदुत्ववादी पार्टी है. उसे कांग्रेस और राष्ट्रवादी के साथ अलग होना होगा. उसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा.  एकनाथ शिंदे की तरफ से बताया गया कि उनके पास 46 से अधिक विधायक हैं. पार्टी के 80 फीसदी विधायक उनके साथ हैं फिर कैसे पार्टी उन पर कार्रवाई कर सकती है. किशोर जोरगेवार ने कहा कि आने वाले समय उनके साथ विधायकों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि शिवसेना में नया गुट बनाने पर बातचीत चल रही है.
बगावत शिवसेना की चाल 
उधर एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि यह उद्धव ठाकरे की चाल है. हिंदुत्व के मुद्दे पर महाविकास आघाड़ी सरकार से अलग होने के लिए यह साजिश रची गई है. सोशल मीडिया पर भी इसी तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button