आधे घंटे के अंतराल में बदलापुर में दो हादसे, 8 की मौत, 40 घायल
महाकुंभ जा रही सूमो और बस की भिड़ंत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास पास 20 फरवरी को सुबह आधे घंटे के अंतराल में हुए दो हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कुछ की बेहद गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की.(Two accidents in Badlapur in an interval of half an hour, 8 dead, 40 injured)
पहली दुर्घटना: झारखंड नंबर की टाटा सूमो श्रद्धालुओं को लेकर वाराणसी से कुम्भ की ओर जा रही थी. गुरूवार सुबह पांच बजे जैसे ही सरोखनपुर पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन से जोरदार भिडंत हो गई. सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा.
दूसरी दुर्घटना: पहली दुर्घटना से 100 मीटर दूर महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या, वाराणसी दर्शन के डबल डेकर बस से जा रहे थे. दिल्ली के श्रद्धालुओं से भरी बस हाइवे पर चावल से लदे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक और दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. लगभग 40 लोग घायल हो गए, इतनी बड़ी संख्या में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.