Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईस्वास्थ्य

मुंबई में पूर्व नियोजित 50 से अधिक ऑपरेशन रद्द

हड़ताल के दूसरे दिन भी जारी रहने की संभावना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Doctors Strike: सोमवार को मुंबई महानगरपालिका सहित, राज्य के सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों  की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण 50 से अधिक पूर्व नियोजित ऑपरेशन को रद्द कर दिया गया. (Over 50 pre-planned operations canceled in Mumbai ) रेसिडेंट डॉक्टरों  की हड़ताल के साथ ही मनपा उपनगरीय अस्पताल की सौ नर्सों ने भी सोमवार को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया.

हड़ताल के चलते दिनभर अस्पतालों जाने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ा. जबकि बड़े अस्पतालों में ओपीडी वार्ड के बाहर लंबी कतारें देखी गईं, रेजिडेंट डॉक्टर नहीं होने के कारण 40 से 50 प्रतिशत सर्जरी भी रद्द कर दी गईं. मार्ड ने चेतावनी दी है कि मांगे नहीं माने जाने पर रेजिडेंट डॉक्टर जल्द ही आवश्यक सेवाओं से भी हट जाएंगे.

लिखित आश्वासन पर अड़ा मार्ड 

मार्ड ने जोर देकर कहा हैं कि अगर चर्चा होती भी है तो लिखित आश्वासन देना पड़ेगा. सोमवार को हड़ताल का पहला दिन था, लेकिन नगर पालिका और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेजिडेंट डॉक्टरों को चर्चा के लिए नहीं बुलाया. सेंट्रल मार्ड ने चेतावनी दी कि अब चर्चा नहीं सीधे लिखित आश्वासन दें, तभी हम हड़ताल समाप्त करेंगे अन्यथा रेजिडेंट डॉक्टर जल्द ही आवश्यक सेवा भी बंद कर देंगे.

महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ बॉन्डेड रेजिडेंट डॉक्टर्स  भी मार्ड आंदोलन का समर्थन किया है. लेकिन मरीजों की देखभाल के कारण उन्होंने आंदोलन में भाग लेने को स्थगित करने का फैसला किया है.

धनंजय मुंडे का मुख्यमंत्री को पत्र
राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में सेवारत सात हजार से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर अपने वेतन, महंगाई भत्ता, पद निर्माण, कॉलेज में छात्रावास की समस्या सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसलिए धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर डॉक्टरों की मांगों पर विचार कर तत्काल समाधान निकालने का अनुरोध किया. वहीं बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों के आंदोलन पर जो भी निर्णय करना है वह राज्य सरकार ही करेगी.

 

Related Articles

Back to top button