Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

संजय राउत ऑडियो प्रकरण राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश

महिला को दी थी अश्लील गाली और धमकी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पत्राचाल मामले में ईडी के चक्कर में फंसे शिवसेना सांसद संजय राउत का महिला को गाली गलौज, धमकी देने के मामले में राज्य सरकार ने पुलिस को गंभीरता से कार्रवाई करने का (sanjay raut audio case state government ordered investigation) आदेश दिया है.  महिला स्वप्ना पाटकर ने दावा किया था कि ऑडियो में आवाज हमारी और संजय राउत की है.

महिला को धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें दूसरी तरफ से बोलने वाला पुरुष महिला को धमका कर ईडी केस में गवाही वापस लेने और जमीन अपने नाम करने के लिए धमका रहा है. शनिवार को संजय राउत जब पत्रकारों से बात कर रहे थे, तो उनसे ऑडियो के संदर्भ में एक सवाल पूछा गया था. जिसके बाद राउत तुरंत उठ कर चले गए. अभी तक उस ऑडियो के बारे में संजय राउत ही है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन महिला स्वप्ना पाटकर की तरफ से यह दावा किया गया है कि आवाज संजय राउत की है.   इस मामले में पहली बार राज्य सरकार ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करे. राज्य सरकार के इस आदेश के बाद संजय राउत की मुश्किलें बढ सकती हैं.
पत्राचाल मामले से संबंधित इस क्लिप में संजय राउत महिला को धमकाते नजर आते हैं. वे महिला को जमीन अपने नाम पर करने के लिए कहते हैं. संजय राउत कहते हैं कि इसे रिकॉर्ड कर लो और ले जाकर पुलिस को भी दे दो. यह क्लिप कब का है इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. इस क्लिप के संदर्भ में महिला ने ईडी के सामने भी साक्ष्य प्रस्तुत किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब राज्य सरकार ने आदेश दिया है यदि महिला की तरफ से शिकायत दर्ज की जाती है तो कठोर कार्रवाई करें. अब तक अपनी गिरफ्तारी को लेकर एजेंसियों को चुनौती देने वाले संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Related Articles

Back to top button