अवैध तबेले पर एक्शन लेने गए बीएमसी अधिकारी पर भैंस ने किया हमला
टूटी पैर की हड्डी, अस्पताल में भर्ती, तबेला संचालकों पर एफआईआर दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में अवैध रूप से चलाए तबेलों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी बीएमसी (BMC M East Ward) अधिकारियों पर होती है. इसी तरह गोवंडी के शिवाजी नगर एक अवैध तबेले पर शनिवार को एक्शन लेने गए एम पश्चिम वार्ड के बीएमसी अधिकारी पर भैंस ने हमला बोलने से अधिकारी की जान पर बन आई. गनीमत रही कि अधिकारी की जान बच गई. फिलहाल अधिकारी अस्पताल में (Buffalo attacked BMC officer who went to take action on illegal stables) भर्ती होकर ईश्वर का शुक्रिया अदा कर रहा है.
दरअसल तबेले पर एक्शन लेने गए बीएमसी स्टाफ को देख कर तबेला संचालक अपने पशुओं को खूंटे से छोड़ कर भाग गया. डॉक्टर का सफेद ड्रेस देख कर भैंस ने अधिकारी पर हमला कर दिया. इस हमले में अधिकारी के पैर की हड्डी टूट गई. बीएमसी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश आगरकर शुक्र मना रहे हैं, कि उनकी जान बच गई. आगरकर की शिकायत पर शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन ने एक महिला सहित दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक स्वप्निल थले ने बताया कि गोवंडी इलाके के 90 फीट रोड पर, बीस्ट जिम के पीछे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश आगरकर अपनी टीम के साथ अवैध तबेले व क्षेत्र में विचरण करने वाले आवारा पशुओं के खिलाफ एक्शन लेने गए थे. तबेले में पहुंचने पर आरोपियों पशुओं की रस्सी खोल कर वहां से भाग गए. एक भैंस डॉ. योगेश आगरकर को लात मारकर गिरा दिया. यही नहीं भैस उनके ऊपर चढ़ कर दूसरी तरफ चली गई. इस अप्रत्याशित हमले में उनके पैर की हड्डी टूट गई.
पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी महिला राजवंती मौर्य, चंद्रभान यादव और अभयराज मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी इन लोगों के खिलाफ बीएमसी ने कार्रवाई की थी, लेकिन वे दोबारा पशुओं को पाल कर चरने के सड़क पर छोड़ देते हैं. इस मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है.




