
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भाजपा विधान परिषद सदस्य, उत्तर भारतीय संघ मुंबई अध्यक्ष, बीआयएस अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और ‘हमारा महानगर’ के संरक्षक स्व. आरएन सिंह के निधन पर मनपा सदन ने श्रद्धांजलि दी. महापौर किशोरी पेडणेकर के प्रस्ताव का मनपा विरोधी पक्ष नेता रविराजा ने अनुमोदन किया. कोरोना की तीसरी लहर के चलते मनपा सदन की कार्रवाई ऑनलाइन चल रही है, इसलिए भाजपा विधायक स्व. आरएन सिंह को मनपा की ऑनलाइन चल रही बैठक में श्रद्धांजलि दी गई. मनपा में सभी दलों के सदस्यों ने दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की.
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक आरएन सिंह का 2 जनवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के उनके पैतृक गांव भरौली में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था. आरएन सिंह 1 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाने अपने पैतृक गांव गए थे.
मनपा सदन में दी गई श्रद्धांजलि के बाद मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि श्रद्धांजलि से संबंधित कॉपी स्व. श्री सिंह के परिजनों को भेजी जाए. उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में मनपा सदन शोक संतप्त परिवार के साथ है.