Breaking News
भारतीय न्याय संहिता के तहत ग्वालियर में दर्ज हुआ पहला केस अमित शाह ने कहा अदालतों पर बढ़ा बोझ कम करने का प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बताया कि नए आपराधिक न्याय कानूनों के तहत पहला मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आधी रात को करीब 12 बजकर 10 मिनट पर दर्ज किया गया था. यह मामला मोटर साइकिल चोरी होने का था, जबकि सुबह दिल्ली के रेहडी पटरी वाले के खिलाफ एक मामला दर्ज किए जाने को पहला मामला बता कर वायरल किया गया. ( First FIR Registered in Gwalior Under BNS )
एक जुलाई से भारतीय न्याय संहिता 2023 लागू हो गया. 164 वर्ष पुराने अंग्रेजों द्वारा बनाए गए इंडियन पीनल कोड की जगह BNS ने ले ली है. इस कानून के तहत पहले दिन देश भर में 278 मामले दर्ज किए गए. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक आदि राज्यों में बीएनएस के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग एक और मुंबई में चार मामले दर्ज किए गए हैं. सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हुआ है.(First case registered in Gwalior under Indian Judicial Code, Amit Shah said it is an effort to reduce the increased burden on the courts)
बीएनएस के तहत अब तय समय सीमा के भीतर केस को निपटाना होगा. भारतीय न्याय संहिता की दंड नहीं न्याय पर जोर देती है. हालांकि एक जुलाई से पहले जितने मामले दर्ज किए गए थे वह आईपीसी के तहत ही निपटाए जाएंगे. इससे पहले आईपीसी में 511 धाराएं थीं जिनकी जगह अब 358 धाराएं रहेंगी.
आईपीसी और बीएनएस धाराएं
01. 302 आईपीसी = 103 बीएनएस
02. 304(ए) आईपीसी = 106 बीएनएस
03. 304(बी) आईपीसी = 80 बीएनएस
04. 306 आईपीसी = 108 बीएनएस
05. 307 आईपीसी = 109 बीएनएस
06. 309 आईपीसी = 226 बीएनएस
07. 286 आईपीसी = 287 बीएनएस
08. 294 आईपीसी = 296 बीएनएस
09. 509 आईपीसी = 79 बीएनएस
10. 323 आईपीसी = 115 बीएनएस
11. R/W 34 आईपीसी = 3(5) बीएनएस
12. R/W 149 = R/W 190 बीएनएस
13. 324 आईपीसी = 118(1) बीएनएस
14. 325 आईपीसी = 118(2) बीएनएस
15. 326 आईपीसी = 118(3) बीएनएस
16. 353 आईपीसी = 121 बीएनएस
17. 336 आईपीसी = 125 बीएनएस
18. 337 आईपीसी = 125 बीएनएस (ए)
19. 338 आईपीसी = 125 बीएनएस (बी)
20. 341 आईपीसी = 126 बीएनएस
21. 353 आईपीसी = 132 बीएनएस
22. 354 आईपीसी = 74 बीएनएस
23. 354(ए) आईपीसी = 75 बीएनएस
24. 354(ए) आईपीसी = 76 बीएनएस
25. 354(सी) आईपीसी = 77 बीएनएस
26. 354(डी) आईपीसी = 78 बीएनएस
27. 363 आईपीसी = 139 बीएनएस
28. 376 आईपीसी = 64 बीएनएस
29. 284 आईपीसी = 286 बीएनएस
30. 286 आईपीसी = 288 बीएनएस
(जुर्माना – 5000/-)
31. 290 आईपीसी = 292 बीएनएस
(जुर्माना – रू 1000/-)
32. 294 आईपीसी = 296 बीएनएस
33. 447 आईपीसी = 329 (3) बीएनएस
34. 448 आईपीसी = 329 (4) बीएनएस
35. 392 आईपीसी = 309 बीएनएस
36. 411 आईपीसी = 317 बीएनएस
37. 420 आईपीसी = 318 बीएनएस
38. 382 आईपीसी = 304 बीएनएस
39. 442 आईपीसी = 330 बीएनएस
40. 445 आईपीसी = 330 बीएनएस
41. 447 आईपीसी = 330 बीएनएस
42. 448 आईपीसी = 331 बीएनएस
43. 494 आईपीसी = 82 बीएनएस
44. 498(A) आईपीसी = 85 बीएनएस
45. 506 आईपीसी = 351 बीएनएस
46. 509 आईपीसी = 79 बीएनएस
47. 9(I), 9(II) = 112 बीएनएस