गोरेगांव में जहरीला खाना खाकर 12 लोग बीमार, वीएन देसाई अस्पताल में भर्ती
सभी की हालत स्थिर,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गोरेगांव पूर्व संतोष नगर के सेटेलाइट टावर फेज 2 अपोजिट गोल्डेन बार में जहरीला खाना खाकर 12 लोग (Mumbai Food Poisoning) बीमार हो गए जिन्हें वीएन देसाई अस्पताल (V N Desai Hospital) में भर्ती कराया गया है. इनमें से 9 को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि तीन अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. (12 people fall ill after eating poisonous food in Goregaon, VN Desai admitted to hospital)
मुंबई महानगरपालिका आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार गोरेगांव पूर्व संतोष नगर के सेटेलाइट टावर गोल्डेन बार में 26 अप्रैल शुक्रवार रात 10 बजे कुछ लोग खाना खा रहे थे. खाने में चिकन शोरमा खाने वाले 12 लोगों की तबीयत खराब हो गई. सभी को उल्टी दस्त होने लगा. एक के एक ग्राहकों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने के बाद अफरा तफरी मच गई.
वीएन देसाई अस्पताल के एएमओ डॉक्टर मिश्रा के अनुसार 10 लोगों को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि दो लोगों को शनिवार को भर्ती किया गया. उपचार के बाद रविवार को 9 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. तीन लोग अब भी बीमार हैं जिनका इलाज चल रहा है. जिन लोगों का इलाज चल रहा है उनके नाम स्वप्निल डहाणुकर (28) मुश्ताक अहमद (36) और सुजीत जयसवाल (32) है.
फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद बीएमसी और एफडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे और खाने का नमूना एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है. गोरेगांव पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.