आर्थिक अपराध शाखा ने किया एक बिल्डर को गिरफ्तार, दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
फ्लैट चीटिंग केस में हुई गिरफ्तारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ( Mumbai police Economic Offence Wing) ने फ्लैट बिक्री में चीटिंग करने वाले पंजाब के बिल्ड़र जगदीश आहुजा (Jagdish Ahuja ) को गिरफ्तार किया है. जगदीश आहुजा और उसके बेटे गौतम आहुजा पर एक फ्लैट कई लोगों को बेचने का आरोप है. बाप बेटे पर तीन अलग अलग एफआईआर दर्ज है. गौतम आहुजा अब भी फरार है.
एक अन्य मामले में मुंबई के बिल्डर असित दोषी और मनीष शाह के खिलाफ ग्राहक को ठगने के मामले में सायन पुलिस स्टेशन में चीटिंग का केस दर्ज हुआ है. अब वह केस आर्थिक अपराध शाखा को हस्तांतरित कर दिया गया है.
अतुल नाथालाल पटेल की शिकायत पर दर्ज मामले के अनुसार मेसर्स जीयस हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड असित दोषी और मनीष शाह (Asit Doshi Manish Shah) ने साजिश के तहत वर्ष 2016 से 2019 के बीच जयशंकर याज्ञिक मार्ग सायन कोलीवाड़ा (Sion Koliwada) में एसआरए स्कीम के तहत डेवलप की गई इमारत में 20 प्रतिशत निर्माण क्षेत्रफल और बिक्री किए गए निर्माण क्षेत्र से कम क्षेत्र बिक्री के लिए देने का वादा कर आरोपी असित दोषी ने प्रोजेक्ट में निवेश कराया. लेकिन निवेश के बाद असित दोषी और मनीष शाह ने आपस में मिलकर फ्लैट बेच दिए.
मनीष शाह ने अतुल पटेल से पारिवारिक कारण बता कर 5 किलो सोना ले लिया. बदले में जीयस रेसीडेंसी में फ्लैट नंबर 2201 और 2202 गिरवी रख दिया. लेकिन दोनों फ्लैट शिकायतकर्ता की सहमति लिए बिना महेंद्र शाह को बेच दिया और शिकायतकर्ता का सोना भी वापस नहीं किया. शिकायतकर्ता से 25 करोड़ 19 लाख 80 हजार 726 रुपए चीटिंग करने के आरोप में आईपीसी की धारा 409,420,34 के तहत असित दोषी, मनीष शाह और जीयस हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. आर्थिक अपराध शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर निशीथ मिश्रा, उपायुक्त संग्राम सिंह निशानदार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय काटे, सहायक पुलिस निरीक्षक संजय पाटिल मामले की जांच कर रहे हैं.
