Breaking Newsमुंबई

Fire Breakout Mahim: माहिम की नित्यछाया बिल्डिंग में आग

तीन दिन में आग की पांच बड़ी घटनाएं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Fire Breakout at Mahim: मुंबई. सेनापति बापट माहिम स्थित नित्य छाया बिल्डिंग  (NityaChaaya building)में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड आग को बुझाने का प्रयास कर रहा है.

मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि माहिम के मारी नगर स्थित तीन मंजिला इमारत नित्य छाया के तीसरे फ्लोर पर एक फ्लैट में लगी है. रात 10.21 बजे आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड, बीएमसी वार्ड, और अन्य स्टाफ को स्पॉट पर भेजा गया है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले तीन दिनों में यह पांचवीं बड़ी आग है. आग लगने से किसी जान का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन संपत्ति का बहुत नुकसान पहुंचा है.

Related Articles

Back to top button