प्रधानमंत्री मोदी आज लॉन्च करेंगे 5G सेवा
जानिए, किन शहरों को पहले मिलेगा 5G का मौका

स्पीड देख हो जाएंगे हैरान
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर यानी आज दिल्ली के प्रगति मैदान (PM Modi will launch 5G service today) में भारत में 5G सेवाओं को लॉन्च करेंगे हैं. 5G सेवा के साथ, वह 1 से 4 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 (IMC-2022) के छठे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे.
इतनी होगी 5G की स्पीड
देश में लॉन्च हो रही 5G की अधिकतम स्पीड 10 गीगाबाइट प्रति सेकंड होगी. अभी हम सभी 4G का उपयोग कर रहे हैं जिसकी स्पीड 100 मेगाबाइट प्रति सेकंड है. यानी जिस फाइल को आप डाउनलोड करना चाहते हैं अंगुली के हवा लगने मात्र से डाउनलोड हो जाएगी.
भारत में 5जी सेवाओं के पहले चरण के रोलआउट के बाद, कुल 13 शहरों में 5जी इंटरनेट सेवाएं प्राप्त होंगी. शहरों की सूची में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं. हालांकि आम उपभोक्ताओं तक यह सेवा पहुंचने में अभी वक्त लगेगा.
मार्केट में मौजूद 5G फोन
जो खरीदार 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, वे इसे लगभग 12,000 से शुरू होने वाली सस्ती कीमत पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी का M13 5G 11,999 रुपए में उपलब्ध है.यह 11 5G बैंड को सपोर्ट करता है. ओप्पो, वीवो और रियलमी जैसे कई अन्य अच्छे विकल्प हैं जो 20,000 रुपए से कम में उपलब्ध हैं.
अभी नहीं हुई टेरिफ की घोषणा
5 G इंटरनेट सेवा का इंतजार कर रहे ग्राहकों टेरिफ प्लान के लिए इंतजार करना होगा क्योंकि अब तक, किसी भी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी ने 5G टैरिफ योजनाओं की घोषणा नहीं की है. Reliance Jio और Airtel ने खुलासा किया है कि दोनों कंपनियां इसी साल 5G सेवाएं लॉन्च करेंगी. हालांकि, उन्होंने अभी कीमत का खुलासा नहीं किया है.