Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

मुंबई में भिड़े कांग्रेस – भाजपा कार्यकर्ता, 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 14 को हिरासत में लिया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं. मुंबई में प्रेस क्लब सामने स्थित कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घुसकर तोड़फोड़ की. बीजेपी युवा मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना के नेतृत्व में कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस बीच आजाद मैदान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजिंदर तिवाना सहित 30-40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. (Congress and BJP workers clashed in Mumbai, police resorted to lathicharge,FIR Registered Agenst Bjp Workers )

भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में जमा हो गए. वहां भी दोनों के बीच बवाल मच गया. आक्रामक कार्यकर्ताओं को समझाने का पुलिस कमिश्नर प्रयास किया. पुलिस ने  मुंबई कांग्रेस कार्यालय प्रमुख मंदार परब की शिकायत पर भाजपा के 30-40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इन पर एफआईआर नंबर  374/24  बीएनएस की धारा 74, 118(1), 189 (1)(सी), (2), (3) , 190, 191(2),192, 324(3),333 और 135 मुंबई पुलिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने 14 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से मुंबई में फोर्ट स्थित कांग्रेस कार्यालय तक मार्च निकाला. इस मार्च दौरान भाजपा कार्यकर्ता आक्रामक हो गए और कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ का प्रयास किया. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकताओं ने राजीव गांधी भवन स्थित राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के पोस्टर पर काली शाही भी फेंकी. भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथ में भारत रत्न डॉ बाबा साहेब के सम्मान में बीजेपी मैदान में पोस्टर था. बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बीजेपी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें हिरासत में ले लिया. इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह हमला कोई लोकतांत्रिक विरोध नहीं है बल्कि पुलिस की आड़ में बीजेपी ने इसे अंजाम दिया है.

वहीं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान का अपमान किया है. कांग्रेस पर अंबेडकर को चुनाव में हराने का प्रयास किया था. इस बीच कार्यकर्ताओं के आक्रामक होने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन को तितर-बितर किया. दोनों तरफ के कार्यकर्ता पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो वहां भी धक्का मुक्की हुई. हालांकि पहले सतर्क पुलिस ने बवाल को आगे बढ़ने से रोक दिया.  फिलहाल शांति है.

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान के बाद विपक्ष ने देशभर में विरोध आंदोलन शुरू किया है. इसका जवाब देने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर जाकर नारेबाजी की है.

Related Articles

Back to top button