14 हजार फीट की ऊंचाई से विधायक ने की स्काई डाइविंग
बदलापुर के भाजपा विधायक हैं रमेश चंद्र मिश्र

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Sky Diving जौनपुर. जनपद के बदलापुर विधानसभा से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने 14 हजार फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर जांबाजी का परिचय दिया है. विधायक ने स्काई डाइविंग करते हुए वीडियो शेयर किया है. (Bjp MLA Ramesh Chandra Mishra did sky diving from a height of 14 thousand feet)
विधायक को कुछ लोगों ने कहा था कि आप इतने ऊंचाई से छलांग नहीं लगा सकते. उन्होंने उनकी चुनौती को स्वीकार कर 14 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने का निर्णय लिया था जिसे पूरा कर दिखाया. आम तौर पर इतनी ऊंचाई से स्काई डाइविंग करने के लिए बहुत अनुभव, अभ्यास और साहस की की जरूरत होती है. ऐसे कारनामे सेना, नौसेना के जवानों के द्वारा कुशलता से किए जाते हैं. फिल्मों में भी ऐसे स्टंट किए जाते हैं.

लेकिन पहली बार इतनी ऊंचाई से स्काई डाइविंग करने की सोचकर ही जहां लोगों की चीखें निकल जाती हैं, विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बड़े ही साहस के इस कारनामे को पूरा किया. अपने कार्यकुशलता और वाकपटुता के लिए वे पहले ही बदलापुर क्षेत्र में प्रसिद्ध थे, अब स्टंट कर दिखा दिया कि राजनीति के साथ उनमें कोई भी कार्य करने का दमखम और हौसला भी है.