Breaking Newsउत्तर प्रदेश

14 हजार फीट की ऊंचाई से विधायक ने की स्काई डाइविंग

बदलापुर के भाजपा विधायक हैं रमेश चंद्र मिश्र

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Sky Diving जौनपुर. जनपद के बदलापुर विधानसभा से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने 14 हजार फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर जांबाजी का परिचय दिया है. विधायक ने स्काई डाइविंग करते हुए वीडियो शेयर किया है. (Bjp MLA Ramesh Chandra Mishra did sky diving from a height of 14 thousand feet)

विधायक को कुछ लोगों ने कहा था कि आप इतने ऊंचाई से छलांग नहीं लगा सकते. उन्होंने उनकी चुनौती को स्वीकार कर 14 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने का निर्णय लिया था जिसे पूरा कर दिखाया. आम तौर पर इतनी ऊंचाई से स्काई डाइविंग करने के लिए बहुत अनुभव, अभ्यास और साहस की की जरूरत होती है. ऐसे कारनामे सेना, नौसेना के जवानों के द्वारा कुशलता से किए जाते हैं. फिल्मों में भी ऐसे स्टंट किए जाते हैं.

Sky Diving in Dubai
बदलापुर भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने 14000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

लेकिन पहली बार इतनी ऊंचाई से स्काई डाइविंग करने की सोचकर ही जहां लोगों की चीखें निकल जाती हैं, विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बड़े ही साहस के इस कारनामे को पूरा किया. अपने कार्यकुशलता और वाकपटुता के लिए वे पहले ही बदलापुर क्षेत्र में प्रसिद्ध थे, अब स्टंट कर दिखा दिया कि राजनीति के साथ उनमें कोई भी कार्य  करने का दमखम और हौसला भी है.

 

Related Articles

Back to top button