Breaking Newsदिल्ली
उड़ीसा में भीषण ट्रेन दुर्घटना 70 की मौत, सैकड़ों यात्री घायल, बचाव कार्य जारी, घायलों के 150 एंबुलेंस तैनात

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली: उड़ीसा ( Orissa Train Accident) के बालासोर जिले दो ट्रेनों की आमने सामने टक्कर में भीषण दुर्घटना घट गई. इस दुर्घटना में अब तक 70 यात्रियों की मौत की खबर है.
(Horrific train accident in Orissa, 70 killed, hundreds of passengers injured, rescue operation underway, 150 ambulances deployed for injured)
घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके इसलिए 150 एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है. इस हादसे में सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा शाम 7 बजे हुआ था. बचाव के लिए एनडीआरएफ सहित तमाम एजेंसियों को लगाया गया है. रात का अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. सभी अस्पतालों को तैयार किया गया है.
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि भारत के पूर्वी ओडिशा राज्य में ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए.
राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि बालासोर जिले में घटनास्थल पर करीब 150 एंबुलेंस भेजी गई हैं. प्रदीप जेना ने कहा कि टक्कर में दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी शामिल थी.


गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को “गहरी पीड़ा” करार दिया है. अधिकारियों ने कहा कि टक्कर में शामिल ट्रेनों में से एक शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस थी.
कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई थी, वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी सुधांशु सारंगी ने स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संख्या बढ़ सकती है. कुछ जीवित यात्री पलटी हुई बोगियों में फंसे लोगों को बचाने के लिए भागते देखे गए. घटना का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है.




