पूरे मुंबई में दो दिन रहेगी पानी की दिक्कत, बीएमसी की मुंबईकरों से अपील संभाल कर करें पानी का उपयोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. वैतरणा जलापूर्ति लाइन (Vaitarna Dam water pipe line) में खराबी के कारण पूरे मुंबई में दो दिन पानी की किल्लत रहेगी. बीएमसी का कहना है कि वैतरणा जलाशय से भांडुप वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक आने वाली पाइप लाइन का वाल्व खराब हो गया है. इसलिए 17 और 18 अक्टूबर को मुंबई भर में 10 फीसदी पानी की कटौती की जाएगी. वाल्व के मरम्मत के दौरान कम दबाव से जलापूर्ति होने के कारण मुंबई में पानी की परेशानी हो सकती है. (Two Day water water shortage in entire Mumbai )
बीएमसी जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले के तराली में 900 मिमी व्यास की वैतरणा पाइप लाइन में लगाया गया वाल्व खराब हो गया है. इस वाल्व को बदलने में 48 घंटे का समय लग सकता है. इसलिए मुंबई में कम दबाव से जलापूर्ति की जाएगी. बीएमसी जल विभाग का कहना है कि वाल्व की मरम्मत का काम तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है.
मरम्मत कार्य के समय मनपा ने मुंबईकरों से पानी जमा करने और पानी का कम उपयोग करने का आवाहन किया है. पानी कटौती के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी उंचाई पर रहने वाले नागरिकों को हो सकती है.