Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
छठ पूजा के लिए घर गए लोगों की वापसी का रेलवे ने किया इंतजाम रेलवे चलाएगी 500 विशेष ट्रेनें
महाराष्ट्र से गए वोटरों को चुनाव से पहले वापस लाने की कवायद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. छठ पूजा के लिए गांव गए 30 लाख यात्रियों को वापस लाने के लिए रेलवे 500 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. त्योहार और शादी के सीजन में यात्रा की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों को राहत दे रहा है. महाराष्ट्र में हो रहे चुनाव में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव से पहले गांव जाने वाले यात्रियों को वापस लाने की कवायद की जा रही है. क्योंकि वापसी का टिकट नहीं मिलने के कारण लोग जल्दी नहीं आ पाते.(Railways has made arrangements for the return of people who went home for Chhath Puja, 500 special trains will be run)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक देश भर में कुल 7 हजार सात सौ 24 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. भारतीय रेलवे छठ-पूजा के बाद यात्रियों की वापसी को भी सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से 500 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है.
इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने बताया कि आज छठ पूजा (Chath Pooja) के बाद काम पर वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए समस्तीपुर, दानापुर और अन्य रेल मंडलों से मुंबई , दिल्ली, गुजरात एवं शहरों के लिए अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं. यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे आज 164 विशेष ट्रेन चला रहा है, जबकि शुक्रवार 160,10 नवंबर को 161 और 11 नवंबर को 155 विशेष गाडियां संचालित की जाएंगी.
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 3200 अधिक ट्रेन
भारतीय रेल ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक कुल 7 हजार सात सौ 24 विशेष रेल गाडियां चलाने का फैसला किया है. जबकि पिछले साल चार हजार चार सौ 29 विशेष गाडियां चलाई गई थीं. त्योहारी सीजन में 4,521टेनों से 65 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 3200 ज्यादा ट्रेन चलाई जा रही हैं.
65 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया गया
भारतीय रेल के अनुसार, त्योहारी सीजन के दौरान 4 हजार 521 ट्रेनों से करीब 65 लाख यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया. रेल मंत्रालय ने कहा कि इस महीने की 1 तारीख से 5 तारीख के बीच 6 करोड़, 85 लाख से अधिक यात्रियों ने बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के लिए भारतीय रेल से यात्रा की. यात्रियों की आवाजाही को सुचारू बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और स्वयंसेवकों को भी तैनात किया गया. अब इन यात्रियों की वापसी के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.