बदल डालिए कहीं भी थूकने की आदत, अब आप पर रहेगी क्लीनअप मार्शल की नजर
स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

मुंबई. मुंबई में कहीं भी कूड़ा फेंकना, थूकना, मुंबईकरों को इसकी आदत हो गई है. नालियों में कूड़ा कचरा डाला दिया जाता है. इस कारण बरसात के मौसम में नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं, जिससे बाढ़ आ जाती है. इमारतों से निकला मलबा सड़क किनारे फेंक दिया जाता है. मुंबई में जमा गंदगी को साफ करने के लिए इस समय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. (Change the habit of spitting anywhere, now the cleanup marshal will keep an eye on you)
सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले, खुले में थूकने वाले, प्राकृतिक अनुष्ठान करने वाले, गंदगी फैलाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी – मुंबई के सभी 24 वार्डों में तैनात 778 क्लीन अप मार्शल 200 रुपए से 1000 रूपए जुर्माना वसूलेंगे. कोरोना काल में अनुबंध खत्म होने के बाद क्लीन अप मार्शल सड़कों से हटा लिए गए थे. अब दोबारा क्लीन अप मार्शल को ठेका दिया गया है.
सार्वजनिक गंदगी फैलाने वालों पर क्लीनअप मार्शलों द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा. इसमें 200 रुपये से लेकर 1000 रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा. गंदगी पर लगाए गए जुर्माने की आधी धनराशि संबंधित ठेकेदार को और आधी धनराशि मनपा को दी जाएगी. इससे मनपा का राजस्व बढ़ेगा.
ऑनलाइन वसूल होगा जुर्माना
अतीत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब नियम तोड़ने वालों से ‘क्लीन अप मार्शल’ द्वारा जुर्माना वसूलने को लेकर विवाद हुआ है. इसलिए जुर्माने की रकम ऑनलाइन वसूली जाएगी क्योंकि जुर्माने की रकम में हेराफेरी की जा रही थी.
24 वार्डों में सफाई मार्शल
मनपा के सभी 24 वार्डों में क्लीन अप मार्शल नियुक्त किए जा रहे हैं. यह संख्या वार्ड के अनुसार तय होगी. पी नॉर्थ डिविजन में सबसे ज्यादा 74 क्लीनअप मार्शल होने जा रहे हैंं. तो सबसे निचले A वार्ड में केवल 7 सफाई मार्शल होंगे. पूरे मुंबई में 778 क्लीनअप मार्शल नियुक्त किये जा रहे हैं.