Breaking Newsधर्ममध्यप्रदेश

रतलाम में एक मुस्लिम परिवार के 18 सदस्यों की सनातन धर्म में वापसी

गोमूत्र से कराया गया स्नान, मंदिर में की शिव की पूजा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
भोपाल. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक परिवार के 18 सदस्यों ने (18 Muslims of a family return to Sanatan dharma in Ratlam) घर वापसी करते हुए सनातन धर्म अपना लिया है. रतलाम के आंबा गांव में महाशिवपुराण की पुर्णाहुति के अवसर पर स्वामी स्वामी आनंद गिरी महाराज की उपस्थिति में सभी को गोमूत्र से स्नान करा कर पूरे विधि विधान से उनकी हिंदू धर्म में वापसी कराई गई. शुक्रवार सुबह परिवार के सभी सदस्यों ने भीमनाथ महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना व अभिषेक करने के बाद दिन की शुरुआत की. गुरुवार को ही इन सभी ने इस्लाम धर्म का त्याग दिया था.
तीन पीढ़ी के बाद सनातन धर्म में वापसी
क्षेत्र में में घूम कर  रहकर जड़ी-बूटियां व ताबीज बेचने वाले मोहम्मद शाह (55) व उनके परिवार ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की मौजूदगी में भीमनाथ महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना कर हर-हर महादेव का जयघोष किया. मोहम्मद शाह से राम सिंह बनने के बाद सिंह ने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियां जुड़ी-बूटियां व ताबीज बेचने का काम करती रही है. पहले वे पुंगी बजाने का काम करते थे और बाद में इस्लाम धर्म अपना लिया था. अभी गांव में रहने के बाद हिंदू धर्म में ध्यान बढ़ा और महा शिवपुराण कथा में स्वामी जी से चर्चा की तो उन्होंने भी सकारात्मक रूख दिखाया.
 धर्म परिवर्तन के बाद मोहम्मद शाह का नाम राम सिंह, राम सिंह के बेटे मौसम शाह को अरुण, शाहरुख शाह को संजय सिंह, नजर अली शाह को राजेश सिंह, नवाब शाह को मुकेश सिंह, पत्नी शायर बी को शायरा बाई, शबनम पत्नी शाहरुख शाह को सरस्वती बाई, पोते हीरो पुत्र मौसम को सावन सिंह का नाम दिया गया है. धर्मवीर पुत्र हुसैन शाह को धर्मवीर सिंह, उनकी पत्नी आशा बी को आशा बाई, अरुण शाह पुत्र अर्जुन शाह को करण सिंह, पत्नी मीनू बी को मीना बाई, राजू शाह पुत्र गुलाब शाह को राजू सिंह, पत्नी रंजिता को रंजिता बाई, रमजानी पुत्र लल्लू शाह को मुकेश सिंह, रूखसाना पत्नी हबीब खान को रुक्मिणी बाई, अर्जुन शाह को अर्जुन सिंह, पत्नी मुमताज को माया के नाम से जाना जाएगा.

Related Articles

Back to top button