
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. चौबीसों घंटे जगने वाली मुंबई में सेवा भी उसी तरह की मिलने वाली है. आज से मुंबई में 24 घंटेबेस्ट की बस सेवा उपलब्ध किये जाने की घोषणा पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने की है. बीएमसी चुनाव से यह शिवसेना का मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है.
मुंबई में नाइट लाइफ की संकल्पना भी आदित्य ठाकरे की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुंबई 24 घंटे काम करने वाला शहर है. इसलिए यहां यहां आवागमन की सुविधा भी अब 24 घंटे उपलभ्य रहेगी. देर रात तक काम करने वाले मुंबईकरों को सुरक्षित और सस्ते दर पर ट्रांसपोर्ट की सुविधा की जरुरत थी जिसे बेस्ट बस सेवा के माध्यम से शुरु किया जा रहा है.
A 24/7 working city, Mumbai, now to have 24/7 bus service.
For those Mumbaikars working way into late night hours, safe and probably one of the most affordable public transport bus services in the world- the @myBESTBus is starting night buses
https://t.co/o67c4LIGbh
मुंबई में सस्ते आवागमन की सुविधा वाली लोकल ट्रेन, के बाद बेस्ट की बस सेवा ही जिसका न्यूनतम किराया 6 रुपये है. मेट्रो मुंबई के केवल एक मार्ग पर सेवा उपलब्ध है. रात के समय लोकल ट्रेन बंद होने से लोगों प्लेटफार्म पर ही रात गुजारनी पड़ती है. जबकि रात 1 बजे के बाद बस भी नहीं मिलती है. रात में सफर के लिए टैक्सी सेवा ही बचती है लेकिन उसका भी किराया रात में बहुत मंहगा हो जाता है. पर्यावरण मंत्री का यह निर्णय लोगों को राहत पहुंचाने वाला है.




