सिल्डेनाफिल साइट्रेट दवा से गई व्यक्ति की जान
मेडिकल स्टोर्स पर बिना प्रिस्क्रिप्शन के बेची जा रही दवा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के अधिकांश मेडिकल स्टोर्स में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बेची जा रही दवा Sildenafil Citrate 50mg और 100mg अब तक कई लोगों की जान ले चुका है. (Sildenafil citrate drug killed person) मेडिकल संगठनों की तरफ से इस दवा की ब्रिकी रोके जाने की मांग उठने लगी है. यह सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा है जिसका धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है. यह दवा अलग अलग नामों से बाजार में उपलब्ध है.
ऑल फूड एवं ड्रग्स लायसेंस होल्डर फाउंडेशन के अध्यक्ष अभय पांडे ने फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन महाराष्ट्र को पत्र लिखकर Sildenafil
Citrate दवा बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई है. पांडे ने ‘इनसाइट न्यूज स्टोरी’ को बताया कि बिना डॉक्टर की चिट्ठी के बेची जा रही दवा सिल्डेनाफिल साइट्रेट दवा से पूर्व में भी कई व्यक्तियों की जान जा चुकी है. अभी हाल ही में नागपुर में इस दवा के सेवन से एक शख्स की जान चली गई.
पांडे ने बताया कि हमने अन्न व औषधि प्रशासन को इस दवा के दुष्प्रभाव के संदर्भ में शिकायत की है. दवा का लोगों पर बहुत दुष्प्रभाव होता है. पांडे ने एफडीए से कहा है कि विशेष अभियान चला कर मेडिकल स्टोर्स और होलसेल विक्रेताओं के खरीदने और बेचने वाले बिलों की जांच करें. बिना डॉक्टर की पर्ची के यह दवा बेचने वालों पर एफडीए और आईपीसी धाराओं के तहत केस दर्ज करें. जिससे इसके अनुचित व्यापार पर रोक लग सके.