सांताक्रुज चेंबूर लिंक रोड का एलबीएस रोड तक एक्सटेंशन
बीएमसी करेगा विस्तरित फ्लाई ओवर का निर्माण, जारी किया टेंडर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई बीएमसी ने सांताक्रुज चेंबूर लिंक रोड (Santacruz Chembur Link Road Extension up to LBS Road) का एलबीएस रोड तक विस्तार करने का निर्णय लिया है. एससीएलआर (SCLR) का एलबीएस रोड (LBS Road) तक विस्तार होने से कुर्ला में होने वाले ट्रैफिक जाम को कम किया जा सकता है. इस कार्य पर 29.5 करोड़ खर्च आने का अनुमान है. ब्रिज निर्माण के लिए बीएमसी ने टेंडर (Bmc issue Tender) जारी किया है.
बीएमसी शहर और उपनगर में होने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए कई फ्लाईओवर का निर्माण कर रही है. अब सांताक्रुज चेंबूर लिंक रोड फ्लाईओवर का निर्माण कर उपनगर में होने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलेगी. ब्रिज का निर्माण कब शुरू होगा, इसमें कितना समय लगेगा अभी इसकी जानकारी नहीं है. बीएमसी अधिकारी का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि अभी तो निविदा का प्रोसेस शुरू हुआ है. बीएमसी ने ब्रिज के निर्माण पर 29.5 करोड़ रुपए लागत आने का अनुमान लगाया है.
एमएमआरडीए के काम में हो रही देरी
गौरतलब हो कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से एलबीएस रोड तक एससीएलआर के विस्तार का काम एमएमआरडीए को सौंपा गया था. एक्सटेंशन फ्लाई ओवर का निर्माण 2016 में शुरु किया गया था. लेकिन 6 वर्ष बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. रोड ब्लॉक की वजह से लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है. एक्सटेंशन ब्रिज के निर्माण की अवधि 2019 रखी गई थी. लेकिन पिछले चार वर्षों से इस ब्रिज की डेडलाइन मिस हो रही है. हालांकि एससीएलआर कुर्ला से एलबीएस रोड तक का कार्य बीएमसी करेगी. अधिकारी ने कहा कि एक बार निविदा का प्रोसेस पूरा होने के बाद काम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.




