वर्ली सी लिंक पर भीषण हादसा पांच की मौत 10 घायल
आपस में कई गाड़ियां टकराई, उड़े परखच्चे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी-लिंक (Bandra Worli Sea link Accident) पर भयानक हादसा हुआ है. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दस लोग रूप से घायल हो गए हैं. सी-लिंक पर चार कारें आपस में टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसों में एक एंबुलेंस भी शामिल है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सुबह साढ़े तीन बजे रात में हुआ था. बांद्रा से वर्ली की तरफ जा रही कारें तेज गति से चल रही थी कि यह भयानक हादसा हो गया . ये कारें एक के बाद एक आईं और आपस में टकरा गई. इस हादसे के चलते वर्ली से बांद्रा जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. वहीं, हादसे में घायल हुए मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक के बाद एक कारों के टकराने से कारों को भी काफी नुकसान हुआ है. कारों के परखच्चे उड़ गए हैं. इस एक्सीडेंट के बाद वर्ली सी-लिंक पर अफरातफरी मच गई. हादसे के बाद सी लिंक पर रात के समय भी जाम लग गया.हादसे में तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मौके पर गई और हादसे की जांच कर रही है.
मृतकों के नाम
1, स्टेनर जगदीश कदम (36)सोमनाथ बामले (32), राजेंद्र सिंघल (40), गिरिराज सिंह (42), सतेंद्र सिंह (35)
घायलों के नाम और अस्पताल
1, अज्ञात (40)नायर अस्पताल , अज्ञात ग्लोबल अस्पताल, नील नेहल ओहरा (21) ब्रीच कैंडी अस्पताल, सिद्धार्थ गोयल (28) ग्लोबल अस्पताल , आलिया खान (28) ग्लोबल अस्पताल , अली अंसारी ग्लोबल अस्पताल , हीरपाल अब्दुल बिलहित (40) जे जे अस्पताल, कृष्ण कुमार यादव (27) को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.