
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कुरार परिसर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर तलाब, उद्यान सौंदर्यी करण के लिए निधि मंजूर होने के बाद वार्ड की तरफ से काम नहीं किया जा रहा है. काम शुरु नहीं करने से नाराज नगरसेवक विनोद मिश्रा पी उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त के केबिन में ही धरने पर बैठ गए. विनोद मिश्रा के धरने पर बैठने से सहायता आयुक्त सकते में आ गए.
मिश्रा ने कहा कि वे डॉ बाबा साहेब आंबेडकर तालाब और उद्यान के सौंदर्यीकरण के लिए 5 साल से निधि के प्रयास कर रहे थे. कुछ दिन पहले निधि मंजूर होने के बाद भी वार्ड कार्यालय सत्तारुढ़ पार्टी के दबाव में काम शुरु नहीं कर रहे हैं. सभी प्रशासनिक मंजूरी के बाद टेंडर भी नहीं निकाला जा रहा है. काम नहीं हो सके इसलिए म्हाडा के माध्यम से उद्यान के प्राइम लोकेशन पर सार्वजनिक पर शौचालय बनाने की अनुमति दी गई. इसके लिए कई पेडों की बलि दे दी गई. यह सत्तारुढ़ शिवसेना नेताओं के दबाव में किया जा रहा है. सहायक आयुक्त और मनपा प्रशासन कुरार वासियों को बेहतर सुविधाएं नहीं देना चाहता. उन्होंने कहा कि यदि बीएमसी अधिकारी दबाव में तालाब का काम शुरु करने में हीलाहवाली करेंगे तो भाजपा तीव्र आंदोलन करेगी.