प्रदूषण फैलाने वाले 50 वाहन चालकों का लाइसेंस करें रद्द, मनपा का ट्रैफिक विभाग को पत्र

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई प्रदूषण फैलाने वालों पर बीएमसी की कार्रवाई तेज हो गई है. प्रदूषण कम करने के बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने दिशा निर्देश जारी किया था. इस दिशा निर्देश में 27 पाइंट पर कार्रवाई करने के निर्देशित किया गया था, जिसमें मुंबई में चल रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट पर 35 फुट का पतरा लगाने, मलबा ढ़ोने वाले वाहनों के अच्छे तरह से ढंकने, टायर धोने, इंफ्रा प्रोजेक्ट पर धूल रोकने, धुआं फैलाने की मनाही की गई थी. लेकिन अब भी कई स्थानों पर बीएमसी के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. सड़क पर मलबा गिराने के कारण मनपा ने ट्रैफिक विभाग को पत्र लिखकर 50 डंपर और ट्रक चालकों का लाइसेंस रद्द करने की शिफारिश की है. (Cancel the licenses of 50 polluting drivers, Municipal Corporation’s writ letter to the traffic department)
बीएमसी के पी उत्तर विभाग (मालाड) ने अपने क्षेत्र में चलने वाले 50 वाहनों की जांच की थी. इन वाहनों ने दिशा निर्देशों का पालन करने के बजाय सड़क और मैंग्रोव वाले क्षेत्रों में मलबा डंप कर भाग जाते थे. बीएमसी ने इन पर कार्रवाई कर प्रत्येक से 20 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है. दिल्ली के बाद मुंबई देश का दूसरा सबसे दूषित वायु वाला शहर बन गया है. मुंबई की एयर क्वालिटी (Air Quality) को सुधारने के बीएमसी एक्शन ले रही है.
जुर्माना वसूलने के बाद सहायक मनपा आयुक्त किरण दिघावकर ने ट्रैफिक विभाग को इन वाहनों के नंबर सहित पत्र लिखकर चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की शिफारिश की है. दिघावकर ने बताया कि पी उत्तर वार्ड में 97 कंस्ट्रक्शन साइट को नोटिस जारी की गई है. आज से इन साइटों पर दूसरे दौर की विजिट शुरू की जाएगी. जो भी गाइडलाइंस का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसका काम रोक दिया जाएगा.
8 वर्ष पुराने सभी वाहनों को प्रवेश पर रोक
मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए बीएमसी ने 8 वर्ष से अधिक पुराने सभी वाहनों को मुंबई में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके लिए मुंबई पुलिस और ट्रैफिक विभाग को लिखित सूचना दी गई है. बीएमसी भी ऐसे वाहनों पर नजर रख रही हैं.