नासिक में ट्रक से टक्कर के बाद बस में भीषण आग/ 14 यात्रियों की झुलसकर मौत/ कई घायल
मुख्यमंत्री ने की 5 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.नासिक-औरंगाबाद (Nasik Massive Fire in Bus) मार्ग पर शनिवार तड़के ट्रक से टक्कर के बाद एक निजी बस में भीषण आग लग गई. आग से बस में सो रहे रहे 14 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.
यह बड़ा हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका पर हुआ है. यवतमाल से मुंबई जा रही एक निजी बस का नासिक में एक्सीडेंट हो गया. बस में आग लग गई. यह बस स्लीपर कोच थी. फिलहाल दमकल की गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह बस चिंतामणि ट्रेवल्स की स्लीपर बस थी, बस में आग लग गई. हादसा उस वक्त हुआ जब धुले से मुंबई जा रहा ट्रेलर बस से टकरा गया. जिससे बस में आग लग गई. आठ से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 4 की मौत अस्पताल में हुई है. हादसे में घायलों को फायर ब्रिगेड ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. ट्रैवल कंपनी के मालिक गुड्डू ने बताया कि स्लीपर बस में करीब 60 यात्री सवार थे.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है. साथ ही इस हादसे को लेकर नासिक के मनपा आयुक्त, कलेक्टर और एसपी को घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही इन घायलों का निजी अस्पतालों में भी इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. उसी समय ट्रक से टकराने के बाद यह हादसा हुआ. इस हादसे में घायलों का इलाज चल रहा है. 3 लोगों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है. फडणवीस ने कहा कि घायल यात्रियों के उपचार के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय विधायक छगन भुजबल और मंत्री दादा भुसे भी भी मदद के लिए वहां पहुंचे हैं. आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी घटना स्थल सहित अस्पतालों में घायलों की स्थिति का जायजा लेंगे.